Mother’s Day Special: अपनी मां को भेजें ये प्यार भरे मैसेज, चेहरे पर आ जाएगी खुशी, इस तरह सेलिब्रेट करें मातृ दिवस

Simran Vaidya
Published on:

Mother’s Day Wishes in Hindi: हर साल मई माह के सेकेंड संडे को पुरे वर्ल्ड में मदर्स डे (Mother’s day) मनाया जाता है। मां को समर्पित ये दिन इस बार 14 मई यानी आज बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा हैं। आखिरकार मां ही वो इंसान है, जो जन्म देने से लेकर हर सुख-दुख में अपने बच्चे के साथ हमेशा कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी रहती है। इसी वजह से मां की इम्पोर्टेंस को वर्ड्स में एक्सप्लेन कर पाना किसी के लिए भी सरल नहीं होता है। मां को खास महसूस कराने और उनके फेस पर स्माइल लाने के लिए आप नीचे दिए गए कुछ मैसेज उनसे शेयर कर सकते हैं।

मदर्स डे यानी मातृ दिवस मां और बच्चों के लिए एक बेहद स्पेशल डे होता है। ये डे मां को पूर्ण रूप से डेडिकेट होता है। मदर्स डे सभी माताओं के लिए ख़ुशी और प्रेम दिखाने का दिवस होता है। मदर्स डे माता को इज्जत प्यार सम्मान और स्नेह देने के लिए मनाया जाता है। मदर्स डे सेलिब्रेट करने का उद्देश्य मां के प्रति अपना प्रेम और स्नेह दिखाना होता है। मदर्स डे यानी मातृ दिवस हर वर्ष मई के सेकेंड संडे यानी आज मनाया जा रहा है।

Also Read – अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ बरसेंगे बादल, चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Happy Mother’s Day Wishes in Hindi

  1. मत कहिए मेरे साथ रहती है मां,कहिए कि मां के साथ रहते हैं हम.हैप्पी मदर्स डे…
  2. मेरे दिल का बस यही है कहना,वह मां तुम बस ऐसे ही रहना!!हैप्पी मदर्स डे
  3. बिगड़े हुए हालातों की तस्वीर बदल देती है,मां की दुआ अक्सर बच्चों की तक़दीर बदल देती है…हैप्पी मदर्स डे
  4. मेरी दुनिया में इतनी शोहरत है,मेरी मां की बदौलत है..हैप्पी मदर्स डे..
  5. सबने बताया कि, आज मां का दिन है..कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है, जो मां के बिन है…हैप्पी मदर्स डे…