दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम बॉलीवुड की फेमस अदाकाराओं में शामिल है. इन दिनों अपने पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ छुट्टियां मना रही हैं. हाल ही में वह कैलिफोर्निया के San Jose में हुए कोंकणी सम्मेलन कॉन्फ्रेंस में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुई. वहां से एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
I just can’t 😂😂😭😭❤️❤️#DeepikaPadukone pic.twitter.com/3EUuGULIop
— elitestanning (@elitestanning) July 3, 2022
इस वीडियो में एक फैन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से यह कहता दिखाई दे रहा है कि हम आपसे प्यार करते हैं. उसकी बात का जवाब देते हुए दीपिका ने जो कहा वह सुनकर सब हंसने लगे. दीपिका ने कहा कि मैं अब एक शादीशुदा औरत हूं, मुझसे ठीक से बात करो. जैसे ही दीपिका नहीं है जवाब दिया वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. एक्ट्रेस का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
Must Read- अब ग्राहकों से मनमाने Service Charge नहीं वसूल पाएंगे रेस्टोरेंट्स, CCPA ने बदले नियम
इसे इवेंट में पहुंची दीपिका (Deepika) ने पिंक कलर का खूबसूरत सा सूट पहना हुआ था. इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने इस ट्रेडिशनल लुक को शेयर भी किया है. तस्वीरों में वो काफी खूबसूरत लग रही है और उनकी अदाओं को देखकर फैंस दीवाने हो रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए दीपिका ने खूबसूरत कैप्शन भी लिखा. उन्होंने लिखा अपने इतिहास, संस्कार और शुरुआत के बारे में अनजान इंसान एक बिना जड़ के पेड़ की तरह है.
यूएस में दीपिका और रणवीर (Deepika And Ranveer) एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बता रहे हैं. यह दोनों शंकर महादेवन के कॉन्सर्ट में भी पहुंचे थे, जहां पर दीपिका के पेरेंट्स प्रकाश और उजाला पादुकोण के साथ उनकी बहन अनीशा भी मौजूद थी. सोशल मीडिया पर कई फोटो वायरल हुई हैं जिनमें शंकर और उनकी पत्नी संगीता दीपिका के साथ पोज कर रहे हैं.
The loviest Padukone fam and
the most amazing Ranveer made
Shankar’ concert really special
with their presence! ✨❤️#DeepikaPadukone #RanveerSingh #DeepVeer pic.twitter.com/nmFf4GjAl4— elitestanning (@elitestanning) July 3, 2022
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पिछली बार अपने पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ फिल्म 83 में दिखाई दी थी. जल्द ही वो पठान (Pathan) में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ नजर आने वाली हैं. इसके अलावा उनके पास फाइटर फिल्म अभी है जिसमें वह रितिक रोशन (Hritik Roshan) के साथ दिखेंगी. साउथ एक्टर प्रभास (Prabhas) के साथ भी वह एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं, जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी मेन रोल में हैं.