नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन (President house) में घुसने की कोशिश करने पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि यह घटना सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुई। पुलिस ने बताया कि एक युवक और उसकी महिला मित्र शराब के नशे में जबरन राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhawan) में घुसने की कोशिश कर रहे थे। जिसके बाद इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
ALSO READ: MP News: CM Shivraj का बड़ा ऐलान, हटाई कोरोना की सभी पाबंदियां
पुलिस ने जानकारी दी कि वे दोनों सैलून में काम करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना दो दिन पहले हुई। यह घटना उस समय हुई जब एक युवक और एक युवती रात के समय गाड़ी से राष्ट्रपति भवन के एंट्रेंस गेट पर पहुंचे और अंदर घुसने की कोशिश करने लगे। जिसके बाद सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया।
काफी देर पूछताछ करने के बाद दोनों युवक और युवती को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि, दोनों लोग गलती से राष्ट्रपति भवन में घुसे या जानबूझकर। फिलहाल इस मामले में दिल्ली पुलिस की जांच-पड़ताल अभी जारी है।