इंदौर : शहर में बढ़ती गर्मी के बीच आग लगने जैसी घटनाएं रोज सामने आ रही है। ऐसी ही घटना आज फिर इंदौर में नवलखा क्षेत्र में हुई जहां अल सुबह शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई और देखते ही देखते भीषण आग ने तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
इतना ही नहीं जानकारी के मुताबिक इस घटना में एक जिन्दा युवक की आग में जलने से दर्दनाक मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इस आग की घटने से काफी नुकसान हुआ है साथ ही लाखों का सामान जलकर ख़ाक हो चूका है।
वहीं अगर बात की जाए इस घटना में अपनी जान खो चुके युवक की तो मृतक का नाम बंटी बताया जा रहा है जो हममाली का कार्य करता था। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस जांच में जुट चुकी है। उन्होंने बताया कि आग बढ़ती देख दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।









