सिंधिया का Indore दौरा, इंदौर-गोंदिया-हैदराबाद फ्लाइट को दिखाएंगे हरी झंडी

Akanksha
Published on:

इंदौर 10 मार्च, 2022
केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार 12 मार्च को शाम 5:40 बजे इंदौर एयरपोर्ट आयेंगे। यहां से वे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में एमपीसीए की वार्षिक बैठक एवं अवार्ड कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात 13 मार्च रविवार को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह साढ़े 9 बजे सुहास भगत के गृह निवास जायेंगे। वे प्रात: साढ़े 10 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर इंदौर-गोंदिया-हैदराबाद फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

ALSO READ: Indore: मूंग, उड़द, तुअर कारोबार कमजोर, जानें मंडी भाव

तद्पश्चात मंत्री सिंधिया ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में अशोक कुमुत की किताब “नेहरू स्टेडियम से लॉर्ड्स तक” का विमोचन करेंगे। वे दोपहर 12:40 बजे होटल सयाजी आईडीसीए के प्रोग्राम में शामिल होंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया शाम 4:50 बजे महू में आयोजित किये जा रहे फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होंगे। वे शाम साढ़े 6 बजे मंत्री सुश्री उषा ठाकुर के संगम स्थित गृह निवास पहुंचेंगे। मंत्री सिंधिया रात्रि 8 बजे इंदौर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।