देश और दुनिया में कोरोना का कहर अभी कम नहीं हुआ है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में कई तरह की पाबन्दी लगाई जा रही है। इन पाबन्दी में स्कूल बंद करने का नियम भी शामिल था। इस साल मार्च से ही से स्कूल बंद है, लेकिन अब धीरे धीरे स्कूलों को दोबारा खोलने की प्रतिक्रिया जारी हो गई है। अब जनवरी में कई राज्यों में स्कूल खोले जा रहे है।
इस राज्यों में खुल रहे है स्कूल
मध्यप्रदेश सरकार ने आदेश निकला है कि 18 दिसंबर से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए स्कूल खोले जायेंगे। और प्रदेश के साइंस कॉलेज 1 जनवरी से खुलेंगे। साथ ही हरियाणा में 10वीं और 12वीं के लिए स्कूल14 दिसंबर से खोलने का निर्णय लिया है, जबकि कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए कक्षाएं 21 दिसंबर से शुरू होंगी।
बिहार में भी नए साल से स्कूल खोले जायेंगे। बिहार में 4 जनवरी से सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्था खोले जाएंगे। हालंकि अभी सिर्फ सीनियर क्लासेज और फाइनल ईयर के छात्रों को चार जनवरी से बुलाया जाएगा। कर्नाटक में भी नए साल में तोहफा देने की तैयारी है। यहां पर 1 जनवरी से कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों लिए स्कूल खोला जायेगा। साथ ही यहां 6 से 9 तक के छात्रों को अपने माता-पिता से स्कूल जाने की लिखित में परमिसन लेनी होगी।
महाराष्ट्र और दिल्ली सरकार ने भी स्कूल बंद रखने के अपने फैसले को कायम रखा है। हालंकि महाराष्ट्र में ज्यादातर शहर अपने क्षेत्रों में स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय ले रहे हैं। वहीं स्कूल खुलने के साथ ही स्कूलों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से होगा। ल-कॉलेज में मौजूद टीचर और छात्रों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही सामाजिक दूरी का भी पालन करना होगा