नई दिल्ली। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बच्चों के लिए अवकाश की घोषणा की गई है। आज पुरे देश में होली की धूम मची हुई है और दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सभी स्कूलों में 9 मार्च को भी होली के उपलक्ष्य पर छुट्टी घोषित की है। यह स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक खुशखबरी मानी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक इसका आदेश भी जारी हो गया है। अब बच्चों को 9 मार्च को भी होली का पर्व सेलिब्रेट करने का मौका मिलेगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले में 9 मार्च को होली पर्व का स्थानीय अवकाश घोषित किए जाने के सम्बन्ध में एक आदेश जारी किया है, इसके तहत होली पर स्कूलों में अवकाश रहेगा।
Also Read – Interesting GK Question : किस जानवर का गुलाबी रंग का दूध होता है?
सिर्फ 9 मार्च ही नहीं इसके अलावा 11 मार्च को दूसरे शनिवार होने की वजह से कई स्कूलों में छुट्टियां रहेगी। इसके साथ ही12 मार्च को रविवार है इसका मतलब आगे भी बच्चों को छुट्टियों का आनंद लेने का अवसर मिलेगा। बता दे कि, परिषद द्वारा जारी छुट्टियों की लिस्ट में होली के अवकाश के लिए 7 और 8 मार्च को अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन अब इसे 9 मार्च कर दिया गया है। यूपी के अलावा असम में भी होली के त्यौहार को देखते हुए 9 मार्च को करीमगंज में अवकाश की घोषणा की गई है।