उत्तर प्रदेश (UP) में इस वर्ष देर से शुरू हुई बरिश ने अब अपना रंग पूरी तरह से दिखाना जारी रखा है। बीते सप्ताह से लगातार हो रही भारी बारिश से प्रदेश के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है, इसके साथ ही प्रदेश की सभी नदियां और नाले भी जल स्तर बढ़ने के बाद उफान पर पहुंच गए हैं। भारी बारिश की वजह से हालात बिगड़ने की वजह से प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।
इन जिलों में एक दिन का अवकाश
उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से राजधानी लखनऊ सहित नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मुरादाबाद, बिजनौर, कानपुर, आगरा, बुलंदशहर, गाजियाबाद आदि जिलों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। भारी बारिश से स्कूली बच्चों को होने वाली परेशानी और असुविधाओं को देखते हुए प्रदेश सरकार के द्व्रारा यह निर्णय लिया गया है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
IMD मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आने वाले 24 घंटों में सामान्य से लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। लखनऊ मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के झांसी, जालौन, बांदा, एटा, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, अमरोहा, हापुड़, हमीरपुर, हरदोई, कन्नौज, औरैया, इटावा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, गाजियाबाद, मेरठ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव आदि जिलों में आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश के अलर्ट जारी हैं।