Mulayam Singh Yadav Death: सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार ‘नेताजी’

Shivani Rathore
Updated on:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में 82 वर्ष की आयु में देहांत हो गया। ज्ञातव्य है कि 1 अक्टूबर को उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। मुलायम सिंह के निधन के बाद समाजवादी पार्टी सहित देशभर में मौजूद उनके कई समर्थकों में शोक की लहर देखी जा रही है।

अखिलेश यादव ने दी जानकारी

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट करके अपने पिता की मृत्यु की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है -मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे

 

1989 में वह पहली बार यूपी के मुख्यमंत्री बने

सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव वर्ष 1989 में वह पहली बार यूपी के मुख्यमंत्री बने। 1993 और फिर 2003 दूसरी और तीसरी बार सीएम पद पर आसीन हुए। उन्होंने वर्ष 1992 में समाजवादी पार्टी की स्थापना की थी और 1993 में बहुजन समाज पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। मुलायम सिंह यादव वर्तमान में लोकसभा में मैनपुरी सीट से सांसद थे।