सात्विक और चिराग की उलटफेरी जीत से शुरुआत, साईं प्रणीत हारे

Share on:

भारत के सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शानदार जीत से शुरुआत की। दरअसल, बैडमिंटन के पुरुष युगल के पहले लीग मैच में विश्व नंबर 10 पर सात्विक और चिराग ने विश्व नंबर 3 चीनी-ताईपेई के ली यांग और वांग चि-लिन को 21-16,16-21,27-25 से हराकर उलटफेर कर दिया। बता दे, पहला गेम भारतीय जोड़ी ने 17 मिनट में जीत लिया। लेकिन दूसरे गेम में वह शुरु से पीछे रहे है।

वहीं तीसरे गेम में 2-0, 4-3 के बाद 7-7 हुआ। उसके बाद फिर10-8 से आगे हुए लेकिन 10-11 से पीछे,13-13 के बाद ताईपेई 16-19 से आगे हो गई। वहीं 19-19 कर भारत 20-19 से आगे हुए। अतिरिक्त अंकों में 21-20, 22-21, 23-24 हुआ। उसके बाद फिर 25-25 कर भारतीय जोड़ी ने यह गेम 29 मिनट में जीतकर मैच 66 मिनट में जीत लिया।

अब भारतीय जोड़ी सात्विक और चिराग अगला मैच विश्व नंबर एक इंडोनेशिया के मार्कुस फर्नाल्डी जिदेअन और केविन संजया सुकमुल्जयो से 26 जुलाई को खेलेगी। भारत के बी.साईंप्रणीत उलटफेर के शिकार होकर पहला मैज विश्व नंबर 47 इजरायल के मिशा जिल्बर्मेन से 17-21,15-21 से हार चुके है। साईंप्रणीत को 13 वाँ क्रम है। अब उन्हें नीदरलैंड्स के मार्क कल्जोयुव से खेलना है जो विश्व नंबर 29 है। विश्व विजेता पी.वी.सिंधु कल पहला लीग मैच खेलेगी।