सतपुड़ा भवन अग्निकांड : कांग्रेस के बाद अब ‘आप’ ने उठाए सवाल, कहा- चुनाव से पहले आग लगना संदिग्ध

Deepak Meena
Published on:

MP News: आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्षा रानी अग्रवाल ने आज चंदन नगर चौराहा इंदौर पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की प्रदेश के सबसे संवेदनशील सतपुड़ा भवन में आग लगना संदिग्ध हे,हरबार की तरह इस बार भी चुनाव के पहले आग लगना कई प्रश्नचिन्ह खड़े करता हे,ये भ्रष्ट्राचार को दबाने की कोशिश हे, जिन 82 महत्वपूर्ण केसों की जांच जारी थी जिनके साक्ष्य वहा पर थे.जांच के नाम पर विभाग की ही जांच समिति बनाना मामले को रफा दफा करना हे इसके बजाय सेवा निवृत न्यायाधीश से तटस्थ जांच होना चाहिए जिससे वास्तविक षड्यंत्र का पता चले,पहले हुए अग्निकांड की जांच अभी तक नही आई हे.

भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर कर्ज लेकर प्रदेश को कर्जदार बना दिया हे आज प्रदेश पर साढ़े तीन लाख करोड़ का कर्ज हे लेकिन आम जनता को कोई सुविधाएं नही हे ,सरकारी अस्पताल, स्कूलों की हालत दयनीय है,बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर हे,प्रदेश महिला अत्याचार और बाल कुपोषण में लगातार प्रथम आ रहा हे.
पूरे प्रदेश में कही भी विकास नजर नही आ रहा हे लेकिन सभी दूर भ्रष्ट्राचार जरूर दिखाई दे रहा है,धर्म की राजनीति करने वाली भाजपा सरकार के राज में महाकाल लोक जैसा घोटाला हुआ इन्होंने भ्रष्ट्राचार के मामले में भगवान को भी नही छोड़ा,4 लाख की सप्त ऋषि की मूर्तियां 40 लाख में खरीदी गई और सिर्फ गुजरात की कंपनी से ही खरीदी गई,इसी प्रकार इन्होंने सिहस्थ में भी घोटाला किया था जिसकी जांच की रिपोर्ट अभी तक नही आई है.

पूरे प्रदेश में इन्होंने 256 घोटाले किए हे, कारम बांध,डंपर ,नर्सिंग कॉलेज ,व्यापम आदि घोटाले के साथ साथ मुख्यमंत्री के खुद के विभाग महिला बाल विकास में मध्यान्ह भोजन घोटाला हुआ,खुद को मामा कहलाने वाले भांजियों का ही भोजन खा गए,प्रदेश में चहुं ओर भ्रष्ट्राचार फैला हुआ हे और सरकार जनता को लूटने में लगी हे,लेकिन इस सब समस्याओं का अंत होगा और प्रदेश में अबकी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी जो जनता को राहत देने और उनका जीवन स्तर सुधारने के लिए मूलभूत सुविधाओं जैसे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा,स्वास्थ,बिजली,पानी महिला सुरक्षा,भ्रष्ट्राचार रहित उत्कृष्ट शासन,किसान हितैषी योजनाएं ,बेरोजगारों के लिए योग्यतानुरूप नौकरियां आदि पर अभूतपूर्व काम करेगी.आम आदमी पार्टी के दिल्ली और पंजाब में किए गए उत्कृष्ट जनहितैषी कार्यों का ही परिणाम हे की प्रदेश में भी दूसरे दलों के अच्छे लोग आप में आ रहे हे.

प्रदेश की जनता ने दोनो भाजपा और कांग्रेस की सरकार की असफलता देखी हे,जनता के पास अभी तक ईमानदार राजनैतिक विकल्प नही था लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी के रूप में ईमानदार विकल्प हे और जनता इस बार बदलाव कर प्रदेश के हित के लिए आम आदमी की सरकार बनाएगी.