मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स लिमिटेड ने उम्मीदवारों के लिए हाल ही में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है। बताया जा रहा है कि इन पदों के लिए 22 जुलाई 2021 से आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में आवेदन की अंतिम तिथि में तीन दिन बचे है। बता दे, जिन भी उम्मीदवारों ने अब तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है वो जल्द ही कर दे। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट mazagondock.in के जरिए 10 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। दरअसल, जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 425 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी।
आवेदन शुरू होने की तिथि- 22 जुलाई 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 10 अगस्त 2021
इन पदों पर होगी भर्तियां –
फिटर स्ट्रक्चरल (पूर्व आईटीआई फिटर) – 20 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक – 15 पद
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) – 26 पद
ड्राफ्ट्समैन – 20 पद
इलेक्ट्रीशियन – 49 पद
फिटर – 62 पद
पाइप फिटर – 87 पद
स्ट्रक्चरल फिटर – 63 पद
बढ़ई – 21 पद
रिगर – 47 पद
वेल्डर – 15 पद
योग्यता –
बता दे, कुछ पदों पर शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास, कुछ के लिए 10वीं पास निर्धारित की गई है। साथ ही वहीं कुछ पदों के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित स्ट्रीम में आईटीई की डिग्री होनी चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्या संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेश को देख सकते हैं।
आयु –
विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 14 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी गई है।
आवेदन फीस
सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपए आवेदन फीस देना होगा। एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।