सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, FSSAI में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, 30 अप्रैल तक करें आवेदन, इतनी मिलेगी सैलरी

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: April 14, 2025
AIIMS Recruitment

FSSAI Recruitment : युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है।भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 15 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।

ऐसे में योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। बता दे की FSSAI द्वारा भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से डायरेक्टर, जॉइंट डायरेक्टर, मैनेजर, असिस्टेंट डायरेक्टर, प्रशासनिक अधिकारी, सीनियर प्राइवेट सचिव सहित असिस्टेंट मैनेजर और असिस्टेंट जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती की जाएगी।

सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, FSSAI में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, 30 अप्रैल तक करें आवेदन, इतनी मिलेगी सैलरी

ऑनलाइन माध्यम के साथ फॉर्म को हार्ड कॉपी में संबंधित पत्ते पर भेजना होगा। एफएसएसएआई द्वारा जिन पदों पर भर्ती निकाली गई है। उनमें 33 पद शामिल है।

इन पदों पर भर्ती

डायरेक्टर के दो पद, जॉइंट डायरेक्टर के तीन, सीनियर मैनेजर के दो, मैनेजर के चार, असिस्टेंट डायरेक्टर के एक, प्रशासनिक अधिकारी के 10 सहित सीनियर प्राइवेट सचिव के चार, असिस्टेंट मैनेजर के एक और असिस्टेंट के 6 पद पर भर्ती होनी है।

योग्यता

योग्यता की बात करें तो अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। जिसके लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन पढ़ना अनिवार्य है।

वेतनमान

सैलरी की बात करें तो चयनित उम्मीदवारों को 123100 से लेकर 215900 रुपए महीने वेतन का लाभ दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

भर्ती के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वही ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी निर्धारित फॉर्मेट में कैडर नियंत्रण प्राधिकरण द्वारा प्रमाण पत्र और अन्य सहायक प्रमाण पत्र और दस्तावेज के साथ 15 मई तक FSSAI मुख्यालय पर भेजना अनिवार्य होगा।