सरदार जी आए मुस्लिम भाई की मदद के लिए आगे, यूजर्स से मिली वाहवाही – वीडियो वायरल

Shivani Rathore
Published on:

सिख व्यक्ति छतरी लेकर बचाने पहुंच गया जब उसने देखा की जब एक व्यक्ति के नमाज पढ़ते वक्त अचानक ओले गिरने लगे। यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर जम्मू कश्मीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में यह देखा जा रहा है की आसमान से ओले गिर रहे हैं और एक शख्स खुली जगह पर नमाज पढ़ रहा था। इस घटना को गाड़ी से जा रहे एक शख्स ने देखा तो वह छाता लेकर पहुँच गया और नमाज पढ़ रहे शख्स को ओले की चोट से बचाया।

वीडियो में दखाई दे रहा है की एक शख्स खुली जगह पर नमाज़ पद रहा था तभी वहाँ ओले गिरने लगे। इस घटना को गाड़ी से गुज़र रहे एक सरदार जी ने छतरी निकाली और उसे बचाने के लिए गए। सरदार जी ने छतरी निकाल कर उस शख्श के ऊपर रख दिया ताकि उसे ओस के गिरने से चोट ना लगे। वीडियो में देखा जा सकता है की ओले की चोट से शख्स को बचाव हो गया।

यह दिल को छू लेना वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर लोगों ने भी काफ़ी प्रतिक्रयाएं दी हैं। इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूज़र ने लिखा है की वाकई यह दिल को छू जाने वाला दृश्य है, इसे देख कर पता चल रहा है की इंसानियत आज भी ज़िंदा है।