Sarangpur : नवरात्री के पावन अवसर पर राठौर समाज ने बांसुरी वादक कुशाग्र को किया सम्मानित

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: October 18, 2021

सारंगपुर : नगर में आयोजित नवदुर्गा उत्सव पर बने महाशक्ति पीठ के पंडाल स्तर पर नगर का होनहार कर्मठ सहनशील एवं धार्मिक भावनाओ से ओतप्रोत हुआ कुशाग्र राठौर बांसुरी वादक की प्रस्तुति देकर भक्तो का मन मोह लिया गया. नगरीय शिक्षकों का बासुरी वादक स्वर्गीय मांगीलाल राठौर द्वारा उत्पादन किया जाता था। उनके स्वर्गवास हो जाने के बाद से कोई नहीं था लेकिन नगर का सौभाग्य है की पुनः बांसुरी वादक माँ सरस्वती की कृपा से उभर कर सामने आया।

इसी दौरान नगर की संस्था मित्र श्री राठी परिसर नवशक्ति युवा मंच विनायक स्टेट एवं माँ दुर्गा शक्ति के द्वारा आयोजित नवरात्र उत्सव में कुशाग्र राठौर का बांसुरी वादन की कला प्रस्तुत की गई. इंदौर से राठौर रॉयल के नीरज राठौर ने भी कुशाग्र को बधाईया दी । कई नेताओ और नगर निगम अधिकारियों द्वारा कुशाग्र का स्वागत किया गया। वही एक उज्जवल भविष्य की कामना की गई. वही राठौर समाज के वरिष्ठ कमल राठौर, कुलदीप राठौर, गोपाल राठौर, नरेंद्र राठौर सहित पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनंत सोनी, हुकुम चंद्र सोनी, किशोर पुष्पक दीपक विश्वकर्मा दिलीप जाटव, उभरते कलाकार बांसुरी वादक कुशाग्र राठौर को हार्दिक बधाईया देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews