गाने की शूटिंग के लिए महेश्वर पहुंची Sara Ali Khan, अमृता सिंह संग वायरल हुई तस्वीरें

Pinal Patidar
Published on:

Luka Chuppi 2 : बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) फिलहाल सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रही है और इसकी वजह है उनकी अपकमिंग फिल्म “लुकाछिपी 2” (Luka Chuppi 2). फिलहाल सारा और विक्की कौशल (Vicky Koushal) मध्यप्रदेश के मिनी मुंबई यानी इंदौर (Indore) में शूटिंग कर रहे है। बता दें फिल्म लुकाछिपी 2 की शूटिंग मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कई ऐतिहासिक स्थलों में हो रही है। शूटिंग देखने का क्रेज फैंस में काफी नजर आता है।

Shooting will be done in Maheshwar and Mandav for two days, songs will be filmed in the palaces. | लुका-छुपी 2 के गानों की शूटिंग के लिए महेश्वर पहुंची टीम, दो दिन

 

वहीं जानकारी के लिए बता दें कि आज फिल्म के एक गाने की शूटिंग खरगोन में होगी। जिसके चलते एक दिन पहले ही सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ खरगोन जिले की पर्यटन नगरी महेश्वर (Maheshwar) पहुंच गई। महेश्वर (Maheshwar) पहुंचते ही सारा अपनी मां संग अहिल्या घाट के अलावा किला परिसर घूमीं। इसके अलावा बता दें सारा ने महेश्वरी साड़ी के केन्द्र रेवा सोसाइटी का अवलोकन भी किया। साथ ही अहिल्या घाट और किले पर शूटिंग स्थल का जायजा लिया। साथ ही ऐसा भी बताया जा रहा है कि आज यहां पुरे दिन शूटिंग (Shooting) चलेगी।

Also Read – Vamika की तस्वीर वायरल होने के बाद सामने आया Virat Kohli का रिएक्शन, शेयर की स्टोरी

जानकारी के लिए बता दें इंदौर शहर में बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म लुका छिपी-2 (Luka Chuppi 2) की शूटिंग पिछले करीब 1 महीने से चल रही है। लेकिन आज सारा अभिनेता विक्की कौशल के साथ महेश्वर में गाने की शूटिंग करेगी। इसका क्रेज सारा और विक्की के अलावा फैंस में भी देखने को मिल रहा है।

आज महेश्वर में Luka Chuppi 2 फिल्म की शूटिंग, मां के साथ पहुंची सारा अली खान - luka chuppi 2 movie shooting in maheshwar

 

हालांकि सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर अपने फैंस को वह अपनी नई-नई तस्वीरों और वीडियोज के जरिए एंटरटेंन करती रहती हैं। सारा की तस्वीरें जितनी दिलचस्प होती हैं, उतने ही मजेदार होते हैं उन तस्वीरों के कैप्शन होते हैं।

Luka Chuppi 2 Shooting Sara Ali Khan bought a sari after worshiping in Maheshwar Vicky Kaushal arrived in the afternoon

 

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा फिल्म लुका छिपी-2 (Luka Chuppi-2) के अलावा डायरेक्‍टर आनंद एल राय की फिल्‍म ‘अतरंगी रे’ में नजर आएंगी। फिल्‍म में उनके साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और धनुष जैसे ऐक्‍टर्स दिखेंगे और फैंस इस फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews