सागर। मध्यप्रदेश में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले है। इससे पहले प्रदेश सरकार सभी वर्गों को साधने में जुटी हुई है। आज यानी 25 जुलाई से 12 अगस्त 2023 तक संत रविदास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा में शामिल होने के लिए प्रदेश के हर वर्ग के लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा है। CM शिवराज सिंह चौहान आज सिंगरौली से यात्रा को रवाना करेंगे।
लोग बड़ी मात्रा में संत रविदास यात्रा का सपोर्ट कर रहे हैं और यात्रा में शामिल होने को व्याकुल है। लोग जहाँ बीजेपी सरकार के द्वारा आयोजित की जा रही यात्रा के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दे रहे हैं। तो वहीँ कई लोग ऐसे हैं जो कांग्रेस पर सवाल उठा रहे हैं कि उन्होंने संत समाज के लिए क्या किया है। आज से शुरू होने वाली ये यात्रा 18 दिनों में 46 जिलों के भ्रमण के दौरान 55 हजार गांव जाएगी।
गौरतलब है कि प्रदेश में इतने बड़े पैमाने पर पहली बार संत रविदास जी की यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। सरकार सागर में संत रविदास का भव्य मंदिर बनवाने वाली है, जिसकी लागत 100 करोड़ होने वाली है। यह मंदिर संत रविदास के प्रेरक विचारों और उनकी शिक्षाओं का समाज में विस्तार करेगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, ये यात्रा प्रदेश के 46 जिलों में भ्रमण करेगी और सागर जिले में खत्म होगी, जहां विश्व का सबसे बड़ा संत रविदास मंदिर बनने वाला है। कहा जा रहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंदिर निर्माण का शिलान्यास करेंगे।