स्कूल चलें हम अभियान हुआ प्रारंभ,संजय दुबे ने मुसाखेड़ी स्कूल पहुंचकर बच्चों को गणित और विज्ञान का पढ़ाया पाठ

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। इंदौर जिले में आज से जनसहभागिता के साथ तीन दिवसीय स्कूल चले हम अभियान प्रारंभ हुआ। यह तीन दिवसीय अभियान “भविष्य से भेट” विषय पर केन्द्रित कर आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज राज्य शासन द्वारा इंदौर जिले के लिये नामांकित प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने भाग लिया। उन्होंने सीएम राइज हायर सेकेण्डरी स्कूल मूसाखेड़ी पहुंचकर विद्यार्थियों और शिक्षकों से सीधा संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों को गणित और विज्ञान का पाठ पढ़ाया तथा सफलता के मंत्र बताएं।

 

दुबे ने शिक्षकों से चर्चा कर उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को उपलब्ध कराने के लिये प्रेरित किया। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने अभियान के तहत जिले में प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को 19 जुलाई 2023 तक किसी एक दिवस शाला में जाकर पीरियड अध्यापन कराने की जवाबदारी दी है। इस संबंध में जिले में 98 प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उक्त तीन दिवसो में जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण भी इस स्कूलों में पहुंचकर बच्चों से संवाद कर सकते हैं।

इस अवसर पर मूसाखेड़ी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक महेन्द्र हार्डिया ने की। कार्यक्रम में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा, जिला परियोजना समन्वयक सीएस धार्वे, जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास, सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती पूजा सक्सेना सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। कार्यक्रम में विधायक महेन्द्र हार्डिया ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शासकीय स्कूलों को बेहतर बनाने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी के तहत सीएम राइस स्कूल योजना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रारंभ की गई है। इस योजना के परिणाम बेहतर दिखाई देने लगे हैं। इस योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रायवेट स्कूलों जैसी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुविधाएं मिलेंगी। इससे समाज के जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को बेहद लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने कहा कि मैं यहां एक अभिभावक तथा शिक्षके के रूप में आया हूँ। जब मैं इंदौर में संभागायुक्त था तो विद्यादान योजना प्रारंभ की गई थी। इस योजना के अंतर्गत मैंने इसी स्कूल के बच्चों को पढ़ाया। बच्चों ने मेहनत और इमानदारी से पढ़ाई कर बेहतर परिणाम दिये। इस स्कूल के परिणामों में सुधार दिखाई दे रहा है, यह देखकर बेहद खुशी हो रही है। उन्होंने प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान भी किया। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे पूर्ण जवाबदेही के साथ बच्चों को पढ़ाएं। गुरू की महत्ता भारतीय संस्कृति सभ्यता में हमेशा से रही है।

प्रमुख सचिव ऊर्जा दुबे ने चंद्रयान के बारे में पढ़ाया

संजय दुबे ने इस स्कूल की कक्षा 10वीं के बच्चों को गणित और विज्ञान का पाठ पढ़ाया। उन्होंने बच्चों को चंद्रयान की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को बताया कि किस तरह चंद्रयान को प्रक्षेपित करने में विज्ञान और गणित का महत्व हैं। उन्होंने बच्चों गुरुत्वाकर्षण, वेग और गति, दबाव, बाह्य बल आदि के बारे में विस्तार से समझाया।

शासकीय स्कूलों में विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिये 3968 वालेंटियरों ने कराया पंजीयन

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की अगुवाई में स्कूल चले हम अभियान का राज्य स्तरीय कार्यक्रम गुलाना जिला शाजापुर में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिले की 1160 शासकीय शालाओं में दिखाया गया। उक्त दिवस पर सभी शालाओं में एसएमडीसी/एसएमसी की विशेष बैठक एवं अभिभावक शिक्षक बैठक आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम में शाला के पूर्व विद्यार्थियों एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। स्कूल चले हम अभियान को जन आन्दोलन में परिणित करने की दृष्टि से 19 जुलाई 2023 तक समस्त शासकीय शालाओं में जनसमुदाय की सहभागिता में “भविष्य से भेंट” कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस दौरान विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिये समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध प्रभावशाली प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्तियों को एक प्रेरक की भूमिका में आमंत्रित कर विद्यार्थियों से उनकी भेंट कराई जायेगी। इनके अतिरिक्त अन्य स्थानीय व्यक्ति, युवा, महिलाएं आदि भी प्रेरक रहेंगे। अन्य इच्छुक व्यक्ति http://www.educationportal.mp.gov.in/mpsch लिंक के माध्यम से 19 जुलाई के मध्य अपनी सुविधा से किसी एक दिवस का और शाला का चयन कर सकेंगे। जिले में 1160 शालाओं में से 1047 शालाओं में पंजीयन हो चुका हैं, जिसमें 3968 वॉलिंटर का पंजीयन हो गया है।  आमंत्रित व्यक्ति इस दौरान विद्यार्थियों/शाला उपयोग की वस्तुएं यथा पेन, पेन्सिल, मोम, कलर, कलर बॉक्स, ओरेगामी शीट्स, ज्यामिति. बॉक्स, स्टेशनरी, विभिन्न खेल-कूद सामग्री आदि भेंट भी कर सकते हैं।