इस लड़की में बसी है Salman Khan की जान, मानते हैं अपना लकी चार्म

diksha
Published on:

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है जिन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है. सलमान खान (Salman Khan) हर किसी के फेवरेट है. हर कोई उन्हें बहुत चाहता है. उनके घर से लेकर बाहर तक हर कोई उन्हें बहुत ही प्यार करता है. सलमान खान भी अपने परिवार और दोस्तों को बहुत प्यार करते हैं. लेकिन, एक ऐसा शख्स है जिस पर सलमान अपनी जान छिड़कते हैं.

सलमान खान को अपनी दो बहने अलवीरा (Alvira) और अर्पिता (Arpita) बहुत ही प्यारी है. इन दोनों के लिए सलमान कुछ भी कर सकते हैं. अलवीरा के बारे में तो सभी जानते हैं. लेकिन, अर्पिता से जुड़ी एक ऐसी बात है जो कोई नहीं जानता है. अर्पिता से जुड़ा यह सच बहुत ही बड़ा है. बता दें कि अर्पिता सलीम खान की बेटी नहीं है बल्कि उन्हें गोद लिया गया है.

Must Read- Kabhi Eid Kabhi Diwali के लिए Shehnaaz को मिलेगी इतनी रकम! Salman ने लिया फैसला

सलीम खान (Salim Khan) का इतना बड़ा परिवार है तीन बेटे हैं दो बीवियां हैं अर्पिता सहित दो बेटी भी है. इसलिए यह जानना काफी हैरत भरी बात है कि आखिरकार इतना सब होने के बावजूद सलीम ने अर्पिता को गोद क्यों लिया. हम आपको बता दें कि अर्पिता को गोद लेने के पीछे एक खास वजह छुपी हुई है.

अर्पिता (Arpita) को गोद लेना किसी कहानी से कम नहीं है. बताया जाता है कि सलीम खान रोज सुबह मॉर्निंग वॉक करने जाया करते थे. हर रोज रास्ते में उन्हें एक महिला अपनी छोटी बच्ची को गोद में लिए दिखती थी. महिला अपनी बच्ची के नाम पर लोगों से भीख मांगा करती थी. सलीम उस बच्ची के लिए कुछ करना चाहते थे. अचानक ही उन्हें पता पड़ा कि महिला की मौत हो गई है और बच्ची रोड पर पड़ी रो रही है. बस तभी सलीम खान वहां पहुंचे और बच्ची को उठाकर अपने घर ले आए. घर के सभी सदस्यों ने बच्ची का दिल खोलकर स्वागत किया और उसे अपनी बेटी का दर्जा दिया. अर्पिता को हेलन ने गोद लिया है. अर्पिता के घर आने के बाद सलीम खान और सलमान खान को बहुत अच्छे दिन देखने को मिले. यही वजह है कि सलीम खान और सलमान खान दोनों ही अर्पिता को अपना लकी चार्म मानते हैं. यही वजह है कि अर्पिता सलमान खान को बहुत प्यारी है.