टूटते परिवार और बिखरते रिश्तों को जोड़ रही ‘सखी’

Share on:

इंदौर 30 सितम्बर, 2021
इंदौर जिले का सखी वन स्टॉप सेंटर महिलाओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान में मददगार साबित हो रहा है। यहां महिलाएं समस्या लेकर तो आती है, लेकिन समाधान के बाद खुशी-खुशी घर जाती है। यही कारण हैं कि जिले का सखी वन स्टॉप सेंटर महिलाओं की मदद के मामले में अन्य जिलों से आगे चल रहा है। कुछ दिनों पूर्व एक युवती ने इंदौर के वन स्टॉप सेंटर पर आवेदन दिया की पति मारपीट करता है, बच्चे का और मेरा खर्च नहीं उठाता। उसने सखी से मदद की गुहार लगायी।

ALSO READ: MP: खेलों के विकास के लिए नहीं रुकेंगे प्रयास, CM ने दिया खेल प्रेम का परिचय

जब युवती के पति को केन्द्र पर बुलाकर उससे चर्चा की गयी तो पता चला की रिश्ते में लापरवाही युवती द्वारा दिखाई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुये केन्द्र की प्रशासक डॉ. वंचना सिंह परिहार द्वारा युवती की काउंसलिंग की गई। युवती के साथ लंबे सत्र के बाद कुछ बातों के लिए पति को भी समझाइश दी गई।

कुछ दिन बाद दोनों को द्वितीय काउन्सलिंग सत्र के लिए बुलाया गया और सभी मसलों का हल निकाल , युवती को सही ग़लत की समझाइश दी गई, दोनों का साथ जाना तय हुआ। तद्पश्चात दोनों पति-पत्नी सहर्ष साथ साथ वन स्टॉप सेन्टर से रवाना हुए।