श्री केंद्रीय सांई सेवा समिति धार्मिक एवं मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित सांई बाबा महोत्सव प्रारंभ

Share on:

इंदौर : श्री केंद्रीय सांई सेवा समिति धार्मिक एवं मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा सांई बाबा महोत्सव की शुरूआत रविवार को छावनी और रामबाग क्षेत्र से प्रभातफेरी निकालकर की गई। दो अलग-अलग स्थानों से एक ही समय पर निकली बाबा की प्रभातफेरी में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। सांई भक्तों ने प्रभातफेरी में बाबा को गुलाल लगाकर होली खेली एवं सभी शहरवासियों और नगरवासियों को राम नवमी पर निकलने वाली भव्य पालकी यात्रा का निमंत्रण भी इस दौरान दिया।

श्री केंद्रीय सांई सेवा समिति धार्मिक एवं मानव सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष गौतम सुरेंद्र पाठक ने बताया कि सांई बाबा महोत्सव 24 मार्च से 17 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत पूरे शहर में 24 दिनों तक 24 स्थानों से बाबा की प्रभातफेरी सुबह 5.30 से 7.30 बजे तक निकाली जाएगी।

छावनी पारसी मोहल्ला आयोजक भुरू यादव एवं रामबाग आयोजक श्री सांई समिति ने बताया कि सांई बाबा महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर निकली बाबा की प्रभातफेरी की शुरूआत महाआरती कर की गई। प्रभातफेरी के दौरान भक्तों ने बाबा को गुलाल लगाकर होली खेली। प्रभातफेरी के अग्र भाग में बैंड़-बाजों की स्वरलहरियों के बीच भक्त नाचते-झूमते चल रहे थे। भजन गायकों ने फाग गीतों के साथ ही सांई भजनों की प्रस्तुति देकर पूरे क्षेत्र को सांईमय बना दिया।

प्रभातफेरी में महाकाल सेना ने ढ़ोलक पर प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया। दो अलग-अलग स्थानों से एक दिन एक ही समय पर निकली दो प्रभातफेरी में विधायक गोलू शुक्ला, महेंद्र हार्डिया, मुन्नालाल यादव, पार्षद मनीष शर्मा (मामा), मोनिका यादव, टंटू शर्मा, आलोक खादीवाला, समीर जोशी, किशोर दोरकर, जगमोहन वर्मा सहित सैकड़ों सांई भक्त उपस्थित थे।

श्री केंद्रीय सांई सेवा समिति धार्मिक एवं मानव सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष गौतम सुरेंद्र पाठक ने बताया कि सोमवार 25 मार्च को हवाबंगला स्थित नीम वाले सांई बाबा मंदिर से प्रभातफेरी सुबह 5.30 बजे निकाली जाएगी।