New Year 2024 : हर साल जहां एक ओर नए साल पर शहरों में घूमने निकले लोगों की भीड़ दिखाई देती है वहीं आज नए वर्ष 2024 की शुरुआत होते ही लोग घूमने की बजाय पेट्रोल पंप पर घंटों लाइन में खड़े होकर नए साल का आगाज कर रहे है। नए साल की शुरुआत पर सभी को घूमने, पार्टी मनाने के साथ साथ एन्जॉय करने का बहुत ही शोक होता है जिसका उन्हें पूरे साल बेसब्री से इंतजार रहता है। वैसे तो नए साल की शुरुआत जश्न के साथ साल के आखिरी दिन से ही मनाना शुरू हो जाती है। लोग घरों और सडकों पर जोरदार आतिशबाजी के साथ आने वाले नए साल का आगाज करते है।
नए साल का जश्न मनाने के लिए हम अपने परिवार और दोस्तों के संग होटलों, रेस्टोरेंट, पब, मॉल या गार्डन पहुंचकर अनेक तरह की चीजों का आनंद लेते है। लेकिन आज हर साल की तरह इस साल 2024 नए साल की शुरुआत होने पर यह नजारा कही भी देखने को नहीं मिला। बाजारों में फीकी रौनक के साथ साथ होटलों में भी भीड़ कम नजर आई। साथ ही मंदिरों में लगने वाली लंबी-लंबी कतारों में भी इस साल सामान्य स्थिति नजर आई।
वैसे तो नए साल पर बाजारों में कई तरह से साज-सज्जा के साथ साथ रंग-बिरंगी लाइट के साथ ही आकर्षक सजावट की जाती है जो नए साल का स्वागत करते हुए दिखाई देती है। इसी के साथ सडकों पर चारों तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आती है और लोग नए साल के जश्न में डूबते हुए नजर आते है। परन्तु इस साल यह नजारा किसी होटल, पब या रेस्टोरेंट में नहीं बल्कि पेट्रोल पम्प पर देखने को मिल रहा है। शहर के चारों और पेट्रोल-डीजल के लिए सडकों पर भीड़ नजर आ रही है। क्योंकि इंदौर शहर समेत कई बड़े-बड़े शहरों में लोग पेट्रोल-डीजल की किल्लत को लेकर परेशान होते हुए दिखाई दे रहे है।
देशभर में आज नए साल के मौके पर कई जगहों के पेट्रोल पंप ड्राई हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ड्राइवरों के हड़ताल की वजह से पूरे देश में ऐसी स्थिति बन गई है कि यदि हड़ताल में और तेजी आते हुई दिखाई दी तो हो सकता है आने वाले दिनों में कई और पेट्रोल पंप ड्राई हो सकते हैं। दरअसल, केंद्र सरकार ने हिट एंड रन कानून को पास कर दिया है, जिसको लेकर ड्राइवर संगठन और अन्य संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैं।
देश में लागू होने वाले इस नए कानून के अंतर्गत हिट एंड मामले में वाहन चालक को 10 साल तक की सजा और 7 लाख रुपये तक का जुर्माना होने का प्रावधान बनाया गया है। जिससे गुस्साए वाहन चालक इसका प्रदर्शन करते हुए इसको काला कानून बता रहे हैं और संशोधन की मांग उठा रहे हैं। इतना ही नहीं पेट्रोल पंप ड्राई होने का असर अर्थव्यवस्था पर भी बड़े पैमाने पर दिखाई दे सकता है। क्योंकि आज के व्यस्त समय में वाहनों के जरिए ही सभी वस्तुओं का परिवहन होता है। इससे बाजार व्यवस्था बिगड़ेगी और आम आदमी की आर्थिक स्थिति भी चिंताजनक हो सकती है।
शिवानी राठौर