Russia Ukraine War: कीव पर 40 मिनट में बरसे 3 दर्जन मिसाइल, अमेरिकी सीनेटर ने दी जानकारी

Share on:

Ukraine-Russia war: यूक्रेन (Ukraine) के साथ रूस ने अपना वॉर (War) शुरू कर दिया है. ऐसे में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सैन्य हमले की घोषणा के बाद यूक्रेन की कई जगह पर धमाके भी हुए है. खबर मिली है कि यूक्रेन की राजधानी कीव पर आज रूस ने क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से धमाके किए.

यह भी पढ़े – Ukraine-Russia: MP के ये 27 छात्र फंसे हैं Ukraine में, गृहमंत्री ने बुलाई थी आपात बैठक

अमेरिका सीनेटर रुबियो के अनुसार, बीते 40 मिनट में कीव में करीब तीन दर्जन से ज्यादा मिसाइलें दागी गई है. हालांकि अभी तक कितना नुकसान हुआ है इसकी नहीं आ पाई है. इसी बीच ताजा जानकारी के अनुसार CM हेल्पलाइन पर Ukraine में 27 विद्यार्थीयों ( 9 मेडिकल शिक्षा, 18 उच्च शिक्षा) के होने की सूचना दर्ज हुई है. जिनमे भोपाल के 4, इंदौर के 3, धार के 3, राइसेन के 2 तथा जबलपुर, छिन्दवाड़ा, मुरैना, नर्मदापुरम. डिंडोरी, ग्वालियर, टीकमगढ़, छतरपुर, खरगोन, देवास, बड़वानी, सागर, बालाघाट, सिहोर प्रत्येक से 1-1 (कुल 27) सूचनाएँ दर्ज की गई हैं.