Rubina Dilaik Car Accident: रुबीना दिलैक हुई सड़क हादसे शिकार, पोस्ट शेयर कर दी हेल्थ अपडेट

Deepak Meena
Published on:

Rubina Dilaik Car Accident: छोटे पर्दे की जानी-मानी अदाकारा रुबीना दिलैक ने अपने चाहने वालों को बड़ा झटका दे दिया है। बता दें कि, अदाकारा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट को शेयर किया है, जो कि वायरल होने के साथ ही हाथी ज्यादा चर्चाओं में बनी हुई। सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहने वाली अदाकारा से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

रुबीना दिलैक ट्वीट करते हुए बताया है कि उनकी कार का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में अदाकारा को चोट आई है। उन्होंने बताया है कि किस तरह से ट्रक ने लापरवाही करते हुए उनकी कार को टक्कर मार दी। जिससे उनकी कार काफी ज्यादा डेमेज हो गई है। साथ ही उन्हें भी चोट आई है। इस हादसे की जानकारी सामने आने के बाद से फैन्स काफी ज्यादा परेशान है।

रुबीना दिलैक ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि प्रभाव के कारण मेरे सिर और पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी है, हालांकि उन्होंने उपचार करवा लिया है, कोई दिक्कत नहीं है। हादसे की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है। पुलिस अब इस मामले में अपनी और से जांच कर रही है। दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। लेकिन एक्ट्रेस का ट्वीट काफी वायरल हो रहा है।