नई दिल्ली। क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल की दुनिया का ही नहीं खेल जगत की दुनिया का बड़ा नाम है। उनकी फैन फॉलोइंग हर जगह है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो इतिहास रचते हुए अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 38 वर्षीय रोनाल्डो ने डेब्यू करीब 20 साल बाद पुर्तगाल के लिए 200 मैच पूरे कर लिए।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस उपलब्धि का जश्न 89वें मिनट में गोल दागकर मनाया। पुर्तगाल की टीम ने इस यूरोपियन चैंपियनशिप क्वालीफाइंग मैच में 1-0 से जीत हासिल की। जैसे ही रोनाल्डो मैदान में खेलने उतरे। उन्होंने फुटबॉल जगत में रिकॉर्ड बना दिया। रोनाल्डो का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है।
Also Read – International Yoga Day : सूरत के लोगों ने रचा इतिहास, एक साथ सवा लाख लोगों ने योग कर बनाया ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’
क्रिस्टियानो रोनाल्डो जहां भी जाते हैं हजारों की तादाद में उनके फैंस होते है। उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है। रोनाल्डो के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब 123 गोल हो गए हैं। अपने 200वें मैच को लेकर रोनाल्डो ने दिए बयान में कहा कि मैं इस मुकाम पर पहुंचकर काफी खुश हूं। रोनाल्डो के बाद दूसरे नंबर पर कुवैत के बदर अल मुतावा हैं। उन्होंने 196 मैच खेले हैं। मेसी 175 मैचों के साथ लिस्ट में 11वें स्थान पर हैं, जबकि भारत के सुनील छेत्री ने 137 मैच खेले हैं।