इंदौर : भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप गठित मीडिया मॉनीटरिंग एवं मीडिया सर्टिफिकेशन कमेटी पेड न्यूज की निगरानी निरंतर कर रही है। एमसीएमसी के तहत गठित सोशल मीडिया टीम की भूमिका इसमें अहम है। फेक न्यूज की पहचान और उसका त्वरित खण्डन, साथ ही विभिन्न प्रत्याशियों के अधिकृत सोशल मीडिया एकाउंट्स की ट्रेकिंग हमारा प्रमुख दायित्व होगा।
राज्य स्तरीय एमसीएमसी कमेटी के सदस्य एवं जनसम्पर्क विभाग के उप संचालक सुनील वर्मा ने आज इंदौर की एमसीएमसी कमेटी की सोशल मीडिया विंग को संबोधित करते हुए यह बात कही। गूगल मीट के जरिये आयोजित इस बैठक में इंदौर के सोशल मीडिया नोडल अधिकारी अतुल पाण्डे एवं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सर्व डॉ. विवेक श्रीवास्तव, डॉ. अनंदिता चटर्जी, डॉ. निशा सिद्दीकी, डॉ. सुरेन्द्र मालवीय, डॉ. अंशु भाटी, डॉ. शशांक काने, पुष्पेन्द्र रोकड़े एवं अन्य सदस्य शामिल हुए।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा दल को भारत निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों के माध्यम से अवगत कराया गया एवं पीपीटी के माध्यम से काम करने का व्यवहारिक तरीका समझाया गया। प्रतिभागियों के द्वारा पूछे गये प्रश्नों का समाधानपरख प्रतिउत्तर भी दिया गया। प्रोफेसर डॉ. निशा सिद्दीकी ने बताया कि यह प्रशिक्षण सत्र इंदौर की टीम के लिये उपयोगी सिद्ध होगा।