Road Accident : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा, 500 फीट नीचे खाई में गिरी बोलेरो, 12 की मौत, कई श्रद्धालु घायल

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 22, 2023

uttarakhand Breaking : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि पिथौरागढ़ जिले के तेजम होकरा मार्ग पर एक जीप खाई में गिर गई जिसमें सवार 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.

Also Read : मारुति की इस 5.27 लाख की कार ने मार्केट में मचाया धमाल, डिज़ाइन और एडवांस फीचर्स के आगे घबराई कई दिग्गज कंपनियां

जानकारी के मुताबिक मरने वाले सभी लोग बोलेरो में सवार होकर बागेश्वर के शामा स्थित लोग होकरा मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे तभी अचानक उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और खाई में जा गिरी. इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की जान चली गई जबकि कई यात्रियों के घायल होने की सूचना मिल रही है. हैरानी की बात यह है कि इतना भयावह हादसा होने के बाद भी घटना स्थल पर अभी तक रेस्क्यू टीम नहीं पहुंची है.

Also Read : फिल्म मेकिंग को आसान बनाने में मध्यप्रदेश सबसे आगे, सिनेमा हॉल के लिए दी जाती है एक करोड़ की सब्सिडी

आपको बता दे कि यात्रियों से भरी ये बोलेरो 500 फ़ीट नीचे गहरी खाई में जाकर गिरी है. जांच के दौरान 8 मृतकों के शव चट्टानों पर गिरे नजर आ रहे है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बोलेरो में कितने लोग सवार थे. स्थानीय विधायक हरीश धामी ने घटना की जानकारी डीएम को दे दी है उसके बाद उन्होंने हादसे पर दुःख जताया है. वहीं एसडीएम डीडीहाट अनिल कुमार शुक्ला ने इस दर्दनाक हादसे पर दुःख जताते हुए हरसंभव मदद के साथ-साथ राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए है.