रिया-शोविक की जमानत याचिका की सुनवाई टली, आज कोर्ट की छुट्टी

Ayushi
Published on:

सुशांत सिंह मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार ड्रग्स एंगल की जांच कर रही है। जिसमें कई बड़े बड़े खुलासे हो रहे है। साथ ही कई बड़ी बड़ी सेलिब्रिटी के नाम इस ड्रग्स कनेक्शन में जोड़े जा रहे हैं। वहीं एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए एक्ट्रेस रिया चक्रवाती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती ने हाल ही में मंगलवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। जिसके बाद आज कोर्ट में सुनवाई होना थी। लेकिन बारिश के चलते आज की सुनवाई टल गई है। आज हाई कोर्ट की छुट्टी है। बीती रात से मुंबई में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते आज बॉम्बे हाईकोर्ट बंद है।

आपको बता दे, रिया और शोविक की इससे पहले भी कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी थी। जिसके बाद उन्हें 14 दिन के लिए सलाखों के पीछे रहना पड़ा था और वह दोनों अब भी सलाखों के पीछे ही है। जानकारी के मुताबिक, विशेष अदालत ने मंगलवार को एक्ट्रेस की न्यायिक हिरासत की अवधि 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। साथ ही विशेष अदालत ने 11 सितंबर को शौविक, मिरांडा और मामले के अन्य आरोपियों द्वारा दायर जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत केस में सैमुअल मिरांडा के साथ एनसीबी ने शौविक को पांच सितंबर को दिवंगत एक्टर के लिए ड्रग्स हासिल करने और उसके लिये पैसे देने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

जिसके बाद दीपेश सावंत और कथित ड्रग डीलर अबु बासित परिहार ने भी हाई कोर्ट में जमानत याचिका के लिए रुख किया है। उनकी जमानत को लेकर पिछले दिनों ही सुनवाई हुई थी। वहीं अब उनकी याचिकाओं पर अगली सुनवाई 29 सितंबर को होगी। गौरतलब है कि बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया था, जबकि अब इस केस में बॉलीवुड की एक और मशहूर अदाकारा दिया मिर्जा का नाम सामने आया है। इस मामले की जांच कर रही NCB को हर दिन कोई न कोई नया सुराग हाथ लग रहा है। जबकि अब दीया मिर्जा का नाम इस केस में सामने आ रहा है। जल्द ही NCB एक्ट्रेस को समन भेजकर उन्हें पूछताछ के लिए बुला सकती है।