14 दिन और जेल में रहेंगे रिया और शोविक, बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत की तारीख

Ayushi
Published on:

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ें ड्रग्स केस में नाम सामने आने के बाद से अदाकारा रिया चक्रबर्ती लगातार सुर्ख़ियों में हैं। इस केस में जांच पड़ताल के बाद रिया को इस माह की शुरुआत में गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। वहीं उनकी न्यायिक हिरासत को 6 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया था। लेकिन अब भी इनकी मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। ये दोनों अभी तक जेल में ही बंद है।

आज इनकी हिरासत खत्म होनी थी लेकिन अभी भी उन्हें सलाखों के पीछे ही रहना पड़ेगा क्योंकि उनकी न्यायिक हिरासत को 20 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। जिसकी वजह से इन दोनों को अब 14 दिन और जेल में ही रहना पड़ेगा। इससे पहले ऐसी खबर सामने आयी थी कि एनसीबी की पड़ताल में रिया चक्रवर्ती के घर से एनसीबी ने डेढ़ किलो चरस जब्त की है। ये सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात थी।

इस खबर के बाद रिया और शोविक की समस्या और भी ज्यादा बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि इसके बाद इन दोनों को 10 से 20 वर्ष तक की जेल हो सकती है। वहीं गौरतलब है कि रिया और शोविक को ड्रग मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद वह दोनों भायखला जेल में बंद हैं। ये दोनों कई बार कोर्ट में जमानत की याचिका डाल चुके हैं। लेकिन हर बार उनकी बेल याचिका कोर्ट द्वारा खारिज की गई है।