Rishi Kapoor Death Anniversary: ऋषि कपूर पहले ही कर चुके थे अपनी मौत की भविष्यवाणी, सामने आया बड़ा खुलासा

Mohit
Published on:

ऋषि कपूर को पुरे फिल्म जगत में आज हर कोई जनता है. वह, आज ही के दिन दो साल पहले दुनिया को अलविदा कह गए थे. 30 अप्रैल साल 2020 में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. ऋषि कपूर भले ही इस दुनिया में अब नहीं है. लेकिन उनके किस्से और शानदार यादें आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है. पूरा फिल्म जगत और आम लोग भी जानते थे ऋषि कपूर काफी गुस्से वाले थे. सोशल मीडिया पर उनका कई बार गुस्सा देखने को भी मिल जाता था.

यह भी पढ़े – MP Weather: प्रदेश में गर्मी से हाहाकार, 20 से ज्यादा जिलों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

वहीं, ऋषि कपूर को लेकर एक अहम जानकारी भी सामने आई कि उन्होंने अपनी मौत को लेकर 3 साल पहले ही एक भविष्यवाणी की थी, जो करीब 3 साल बाद सच भी हो गई. जानकारी के अनुसार, ऋषि कपूर ने 28 अप्रैल साल 2017 में एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि, ‘जब मैं मरूंगा तो कोई मुझे कंधा देने वाला नहीं होगा.’ बता दें कि, उनका यह ट्वीट तब का है जब विनोद खन्ना का निधन हुआ था.

यह भी पढ़े – Dhaakad Trailer: एक्शन अवतार में नजर आई Kangana Ranaut, रिलीज हुआ धांसू Video

ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘ऐसे क्यों? मेरे और मेरे बाद. मुझे तैयार रहना चाहिए, जब मैं मरूंगा तो कोई मुझे कंधा देने वाला नहीं होगा. बहुत ज्यादा गुस्सा हूं, आज के तथाकथित सितारों से.’ बॉलीवुड मशहूर एक्टर्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने हाल ही में शादी कर ली है. वहीं, इस रिश्ते से रणबीर कपूर की माता और बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर भी काफी खुश हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों की कई तस्वीरें शेयर की है. इसी बीच उन्होंने एक बार फिर अपने इंस्टाग्राम पर एक नई तस्वीर शेयर कीहै। इस तस्वीर के जरिए उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद् दिया है.