एक्सीडेंट के बाद पहली बार सामने आया ऋषभ पंत का बयान, इन दो फरिश्तों को दिया धन्यवाद

mukti_gupta
Published on:

इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का पिछले महीने कार एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद उनका मुंबई के अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक्सीडेंट के बाद पंत का पहली बार रिएक्शन सामने आया है। विकेटकीपर बल्लेबाज ने ट्वीट कर संकट की घड़ी में मदद करने के लिए फैंस और बीसीसीआई को धन्यवाद कहा है। उन्होंने साथ ही उन दो लोगों को अपना हीरो बताया है, जिन्होंने एक्सीडेंट को दौरान उनकी मदद की और उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया।

इसके बाद उन्होंने हादसे के वक्त मदद करने वाले दो युवकों रजत और नीशू को भी ट्वीट कर धन्यवाद कहा। उन्होंने लिखा ‘हो सकता है कि मैं व्यक्तिगत रूप से सभी का शुक्रिया अदा नहीं कर पाऊं, लेकिन इन दो नायकों का बहुत धन्यवाद जिन्होंने दुर्घटना के दौरान मेरी मदद की और मेरा हाल जानने अस्पताल भी आए। मैं हमेशा उनका आभारी और ऋणी रहूंगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

बता दें कि दिल्ली से रुड़की ढंढेरा अशोकनगर में अपने घर लौटते समय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार नारसन में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर डिवाइडर से टकरकर हाईवे के दूसरी तरफ पलटी लेते हुए करीब 200 मीटर तक जा पहुंची थी। दुर्घटना के साथ ही कार में भयंकर आग लग गई थी।