सोने-चांदी के भावों में उछाल, जानिए आपके शहर के रेट

pallavi_sharma
Published on:
gold jewellery

ग्‍लोबल मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों पर जारी दबाव का असर भारतीय वायदा बाजार में भी दिख रहा है मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने – चांदी के भावों में निचले स्तरों से सुधार देखा जा रहा है. खरीदारी बढ़ने से भावों को सपोर्ट मिला है. साथ ही, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी में बढ़त का रुख देखा जा रहा है. एमसीएक्स सोना अक्टूबर वायदा 0.51 फीसदी यानी 259 रुपये की तेजी के साथ 51,051 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, एमसीएक्स चांदी सितंबर वायदा 2.0 फीसदी यानी 1096 रुपये की तेजी के साथ 55,940 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा गया है बता दें,

बुधवार को सोना अक्टूबर वायदा 50,792 रुपये प्रति 10 ग्राम पर निपटा था. चांदी सितंबर वायदा 54,844 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ थावैश्विक बाजारों में सोने-चांदी के भावों में जोरदार उछाल देखा गया है. हाजिर सोना 1.09 फीसदी यानी 18.71 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 1737.29 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, हाजिर चांदी 3.18 फीसदी यानी 0.60 डॉलर की तेजी के साथ 19.28 डॉलर प्रति औंस पर नजर आई है.भारत के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट

Also Read – हीरो को टक्कर देगी ये कंपनी, अब हर महीने 50 हजार ई-स्कूटर करेगी तैयार

मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और केरल में 22 कैरेट सोने के रेट 46,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. पुणे और वडोदरा 22 कैरेट सोने के रेट 46,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. जयपुर और लखनऊ में 22 कैरेट सोने के रेट 46,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं.

bhमुंबई, दिल्ली, पुणे, वडोदरा, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ और कोलकाता में चांदी के रेट 54,600 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं. हैदराबाद, चेन्नई और केरल में चांदी के रेट 60,000 रुपये प्रति किलो पर हैं.