Republic Day: उज्जैन के इस मंदिर में 17 फरवरी को मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, जानें क्या है वजह

Meghraj
Published on:

Republic Day: 26 जनवरी देश भर में गणतंत्र दिवस के रूप में बनाया जाता है। इस दिन पूरा देश देशभक्ति के रंग में सजा हुआ होता है। हर तरफ देशभक्ति के गीत और लहराते हुए तिरंगे दिखाई देते है। लेकिन देश का एक मंदिर है, जहाँ 26 जनवरी को नहीं बल्कि किसी दूसरी तारीख पर गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। यह बात आपको चौंका भी सकती है कि ऐसे कैसे गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अलावा किसी और तारीख पर मनाया जा सकता है।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर के एक मंदिर में 26 जनवरी को नहीं बल्कि गणतंत्र की स्थापना का महापर्व 17 फरवरी को मनाया जाएगा। इस मंदिर का नाम बड़ा गणेश मंदिर है। दरअसल इसका प्रमुख कारण यह है कि बड़ा गणेश मंदिर, उज्जैन में धार्मिक त्योहारों के साथ-साथ 15 अगस्त व 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्व भी तिथि के अनुसार मनाए जाते हैं।

देश भर में राष्ट्रीय पर्व यानी 15 अगस्त व 26 जनवरी को तारीख के अनुसार मनाए जाते है। बल्कि इस मंदिर में राष्ट्रीय पर्व को तिथि के अनुसार मनाए जाते हैं। देश भर में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाया गया मगर बड़ा गणेश मंदिर में तिथि के अनुसार गणतंत्र दिवस माघ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर 17 फरवरी को है। इस कारण बड़ा गणेश मंदिर में 17 फरवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा।

उज्जैन के प्रशिद्ध पंचांगकर्ता, ज्योतिषाचार्य पं.आनंदशंकर व्यास के अनुसार तारीख के अनुसार पर्व त्योहार मनाना अंग्रेजी परंपरा है। भारतीय सनातन धर्म संस्कृति में व्रत त्योहार पंचांग की तिथि के अनुसार मनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि बड़े गणेश मंदिर तथा व्यास परिवार में आज भी यह परंपरा कायम है। हमारे यहां धार्मिक व राष्ट्रीय त्योहार तिथि के अनुसार ही मनाए जाते हैं।