मेरे पैतृक नगर राठ के दीपा लोधी प्रकरण की रिपोर्ट

Share on:

दीपा पुत्री राम मिलन राजपूत , आयु लगभग 24 वर्ष ( B.A. की छात्रा) ग्राम– खड़ाखर पोस्ट जड़ाखर थाना–मझगवां ,तहसील राठ, जनपद–हमीरपुर। दीपा के दो भाई रिंकू, प्रिंस और एक बड़ी बहिन खुशबू। दीपा के माता, पिता समेत 6 लोगों का परिवार है। दीपा के पिता खेती करते हैं। खड़ाखर में लोधी राजपूत, और दलित समाज के साथ 2 ब्राह्मण परिवार हैं। लोधी समाज की संख्या सबसे अधिक है ।

बलराम तिवारी बल्ले लगातार दो पंचवर्षीय से प्रधान रहा। इस बार के परसीमन में सीट S. C . हो गई फिर भी बलराम तिवारी ने वअपना व्यक्ति चुनाव मैदान में उतारा और उसको विजय प्राप्त हुई । 3 मई 2021 को जीत की खुशी में डीजे व,दल बल के साथ विजय जुलूस निकाला। उसी दौरान जुलूस दीपा के घर के सामने पहुंचा।

बल्ले तिवारी ने तय किया कि चुनावों में उसका साथ न देने वाले राममिलन की बेटी दीपा और बहू मानकुंवर को जुलूस में नचाया जाए और चीरहरण किया जाए। खुद बलराम तिवारी ने यह काम किया। दीपा की चाची की ओर से थाना मझगवां में उपरोक्त घटना के संदर्भ में बलराम तिवारी बल्ले सहित 6 लोगों के नाम प्रथम सूचना रिपोर्ट 2 मई को 2021को 147,354 (ख) ,323,504,342,188,51,57,3 धारा में मुकदमा दर्ज किया गया ।

बलराम तिवारी उर्फ बल्ले का क्षेत्रीय विधायिका मनीषा अनुरागी व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से अच्छे संबंध होने के कारण पुलिस उपरोक्त मुकदमा में कार्रवाई करने मे असमर्थ रही । बल्ले तिवारी और उनके लोग लगातार दीपा के परिवार को प्रताड़ित करते रहे और मुकदमा वापसी कराने के लिए धमकाते रहे । गत 19 जून सायंकाल को दीपा जब शौच को निकली तो उसे रास्ते में बल्ले ने धमकी दी कि तेरा वह हाल करूंगा कि तेरा परिवार और तू इस संसार में सूरत दिखाने लायक नहीं रहेगी। उक्त बात दीपा ने अपनी चाची को बताई और परेशान होकर सुबह 20 जून को उसने फांसी लगा ली ।

21 जून 2021 को दीपा के पिता राममिलन राजपूत की ओर से मझगवां थाना प्रभारी ने अपने हिसाब से तहरीर लिखवा कर 147,149,306,506 में मुकदमा दर्ज कर बलराम तिवारी समेत 7 लोगों को जेल भेज दिया । दीपा के परिजनों की मांग है कि विवेचना दौरान धाराएं बढ़ा कर कठोर कार्रवाई की जाए , क्षेत्राधिकारी राठ मझगवां थाना प्रभारी को बर्खास्त किया जाए, पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा व एक परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाए। विशेष जानकारी से ज्ञात हुआ कि विधायिका मनीषा अनुरागी का बलराम तिवारी बहुत ही खास व्यक्ति है । हमीरपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत के पति संतराम राजपूत से बलराम तिवारी की बहुत अच्छे संबंध हैं ।