भोपाल । अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरणविद, लेखिका और गांधीवादी विचारक डॉ वंदना शिवा छब्बीस जुलाई को भोपाल में रहेंगी। वे गांधी भवन में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। इसके अलावा सुश्री शिवा अपरान्ह चार बजे मध्यप्रदेश के बुद्धिजीवियों, लेखकों,पत्रकारों और युवाओं से मुलाक़ात करेंगी।
डॉ शिवा पिछले चार दशकों से भारत में पर्यावरण और जैविक आंदोलन की प्रणेता रही हैं । उन्होंने 1984 में जैव विविधता के संरक्षण, जैविक कृषि, कृषक अधिकार तथा बीज बचाने के लिए नव धान्या आंदोलन शुरू किया। डॉ वंदना को 1993 में राइट लाइवलीहुड पुरस्कार ( जिसे वैकल्पिक नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता है) मिल चुका है। उसी साल उन्हें यूएनओ के ग्लोबल 500 पुरस्कार के लिए चुना गया ।सन 2010 में उन्हें सिडनी शांति पुरस्कार समेत पर्यावरण, पारिस्थितिकी व महिला अधिकारों के लिए कई बार सम्मानित किया गया।
भोपाल के गांधी भवन में शाम 4:00 बजे से सुश्री शिवा नागरिक समाज सहित नागरिक संगठनों, पत्रकारों, लेखकों और गांधीवादियों से मुलाकात करेंगी। शाम 7:00 बजे वह दिल्ली प्रस्थान करेंगी। गांधी भवन न्यास के सचिव दयाराम नामदेव ने सामाजिक नागरिक संगठनों और गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि वे जलवायु परिवर्तन, जैविक कृषि तथा महात्मा गांधी दर्शन पर संवाद के सहभागी बने।