इंदौर(Indore): आयुक्त प्रतिभा पाल (Pratibha Pal) के निर्देश के क्रम में झोन 13 के अंतर्गत सर्वानंद नगर स्थित होटल 25 आवर्स(Hotel 25 Hours) होटल स्वामी मनजीत भाटिया व लवदीप भाटिया के विरूद्ध बिना अनुमति के अवैध निर्माण तथा होटल में संदिग्ध गतिविधियों की प्राप्त शिकायत पर निगम द्वारा पूर्व में अवैध निर्माण के नोटिस उपरांत भी अवैध निर्माण नही हटाने पर आज जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन व निगम प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही के तहत अवैध निर्माण पर होटल 25 आवर्स में बने ग्राउण्ड बैंकेट हॉल, टेरेस रेस्टोरेन्ट, 45 कमरे सहित 60 हजार स्के. फीट के अवैध कंट्रक्शन को निगम रिमूव्हल द्वारा 8 पोकलेन, जेसीबी व 150 से अधिक लेबर के माध्मय से रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई।
Read More : Indore: होटल 25 अवर्स प्रशासन का एक्शन, निगम ने चलाया बुलडोजर
भवन अधिकारी अनूप गोयल ने बताया कि निगम द्वारा होटल 25 आवर्स के मालिक मनजीत भाटिया व लवदीप भाटिया को पूर्व में कई बार बिना अनुमति किये गये अवैध निर्माण के संबंध में नोटिस जारी किये गये थे, जिनके जवाब प्राप्त नही होने के साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा होटल 25 आवर्स में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत प्राप्त होने पर आज जिला, पुलिस व निगम प्रशासन द्वारा संयुक्त रिमूव्हल कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी, उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी अनूप गोयल, रिमूव्हल विभाग के अश्विन जनवदे, भवन अधिकारी दीपक गरगटे, बबलु कल्याणे, जिला-पुलिस प्रशासन के अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।