सावन का आखिरी सोमवार होगा कई रूप से फलदाई, बाबा भोलेनाथ की पूजा आराधना से खुलेगा भाग्य का द्वार

Author Picture
By Priyanka DeshmukhPublished On: July 31, 2025

सावन का महीना धीरे-धीरे समाप्ति की ओर जा रहा है यह एक ऐसा पवित्र महीना है जिसके दौरान सभी शिव भक्त भगवान शिव की भक्ति में डूबे रहते हैं।  उनकी पूजा आराधना करते हैं और उन्हें कई तरह से अत्यंत फल लायक लाभ मिलते हैं। भगवान शिव की पूजा आराधना करने पर भक्तों को मनवांछित फल मिलते हैं और ऐसे में भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सभी कोशिशें करते हैं।

सावन का महीना 11 जुलाई को शुरू हुआ था और इसकी समाप्ति 9 अगस्त को होगी। अब ऐसे में यह आखिरी सोमवार जो कई तरह से फायदेमंद साबित होगा और भक्तों के लिए पुण्य दायक रहेगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

सावन का अंतिम सोमवार

सावन के इस महीने में चार सोमवार है जिसमें अब अंतिम सोमवार आना बाकी है। अंतिम सोमवार 4 अगस्त को आएगा और इस दिन कई तरह के बेहद शुभ और फलदाई योग बन रहे हैं। इस सोमवार को सर्वार्थ सिद्धि योग का दुर्लभ सहयोग बना रहा है। इसके अलावा चंद्रमा वृश्चिक राशि में रहकर अनुराधा और चित्रा नक्षत्र से संचार करने जा रहा है। इसके अलावा इस सावन सोमवार को ब्रह्म योग और इंद्र योग जैसे बहुत ही शुभ योग बन रहे हैं जो भगवान शिव की आराधना करने पर बहुत ज्यादा फलदाई साबित होंगे। अगर आप भगवान शिव की इस सोमवार को पूजा आराधना और सच्चे मन से भक्ति करते हैं तो आपको कई फल लायक लाभ मिलेंगे।

अंतिम सोमवार को करें यह उपाय

सावन का महीना समापन की ओर जा रहा है अब ऐसे में केवल अंतिम सोमवार बचा हुआ है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपको इस सोमवार को कुछ खास उपाय करने चाहिए जिसकी वजह से आपके घर से कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। इस सोमवार शिवलिंग का रुद्राभिषेक करें यह बेहद शुभ होगा इससे घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और ग्रह दोष शांत होगा। शिवजी प्रसन्न होकर अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे। रुद्राभिषेक से शिव जी अत्यंत प्रसन्न होते हैं।

भगवान शिव की श्रद्धा पूर्वक करें पूजा

इस सोमवार शिवाजी पर लगभग 108 बेलपत्र पर “ओम नमः शिवाय” लिखें और उन्हें एक-एक कर शिवलिंग पर या शिव जी पर चढ़ा दे शमी के पत्रों पर शहर लगाए और शिवजी को अर्पित करें। यह उपाय बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। इसके अलावा जरूरतमंदों को भोजन जरूर करें और दान दक्षिणा करें शिव जी की कृपा आप पर बनी रहेगी। शिवजी आपसे प्रसन्न होंगे और मन की सभी इच्छाएं पूर्ण करेंगे।