बाबा महाकाल मंदिर की भस्म से होगा राममन्दिर का भूमि पूजन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 25, 2020
mahakal

अयोध्या: यह जानकारी शुक्रवार को आह्वान अखाड़े के महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने दी। आचार्य शेखर ने बताया कि वे 2-3 तारीख को उज्जैन शिप्रा नदी में स्नान, ध्यान, पूजन के बाद महाकाल वन से मिट्टी और महाकाल मंदिर से भस्म लेकर अयोध्या रवाना होंगे। आचार्य शेखर के मुताबिक भगवान राम का हर ज्योतिर्लिंग से रिश्ता रहा है। इसलिए भव्य मंदिर निर्माण में मथुरा, माया, काशी, कांति, अवंतिका और पुरी सातों नगरी से कुछ न कुछ भूमि का दान पहुंच रहा है।

मान्यता है कि भगवान राम जब उज्जैन आए थे, जब उन्होंने भगवान शंकर की पूजा की थी। उनके नाम पर ही शिप्रा नदी के तट पर राम घाट बना है। जब उन्होंने अश्वमेघ यज्ञ किया था तब हनुमानजी शिप्रा और कोटितीर्थ का जल लेने यहां आए थे। इसी आस्था के साथ हम साधू-संत भी प्राचीन नगरी की पवित्र चीजों को लेकर अयोध्या पहुंच रहे हैं।