जानें किस शुभ मुहूर्त में मनाया जाएगा आज ”दशहरा”

आज शारदीय नवरात्रि का अंतिम दिन है। इस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है जो यश, बल के साथ धन देती हैं। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, 25 अक्टूबर की सुबह 7 बजकर 41 मिनट तक ही नवमी तिथि होने के कारण शाम को दशहरा का पर्व मनाया जाएगा।

नवमी तिथि में शुभ मुहर्त-
25 अक्टूबर सुबह 07:41 तक नवमी की तिथि है। इसलिए महानवमी का हवन भी 25 अक्टूबर को होगा। नवमी के दिन सुबह हवन के लिए 01 घंटा 13 मिनट का समय है। इसे सुबह 06:28 से 07:41 तक किया जा सकता है।

दशहरा की तिथि और शुभ मुहूर्त
दशमी तिथि प्रारंभ: 25 अक्‍टूबर 2020 को सुबह 07 बजकर 41 मिनट से
दशमी तिथि समाप्‍त: 26 अक्‍टूबर 2020 को सुबह 09 बजे तक

विजय मुहूर्त: 25 अक्‍टूबर 2020 को दोपहर 01 बजकर 57 मिनट से दोपहर 02 बजकर 42 मिनट तक.
कुल अवधि: 45 मिनट

अपराह्न पूजा का समय: 08 अक्‍टूबर 2020 को दोपहर 01 बजकर 12 मिनट से दोपहर 03 बजकर 27 मिनट तक.
कुल अवधि: 02 घंटे 15 मिनट