बर्फानी धाम में शरद पूर्णिमा पर आज रविवार की रात दमारोगियों को औषधियुक्त खीर का वितरण किया जाएगा। करीब 1500लीटर दूध से निर्मित खीर वितरण की निशुल्क सेवा का यह 31वां वर्ष होगा।
महामंडलेश्वर भरतदास महाराज ने बताया खीर वितरण से पूर्व भगवान धनवंतरी एवं योगीराज ब्रह्मलीन बर्फानी दादाजी और औषधियों का वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन किया जाएगा। पूजन पश्चात रात्रि 10 बजे से औषधियुक्त और सामान्य खीर अमृत प्रसाद का वितरण भी साथ में किया जाएगा।

आश्रम से जुड़े-आयुर्वेदिक औषधियों के वितरण की निशुल्क सेवा देने वाले पुरुषोत्तम यादव ने बताया महामंडलेश्वर भरतदास जी ने ओम प्रकाश पहलवान, सच्चिदानंद द्विवेदी, एडवोकेट पंकज जायसवाल आदि को व्यवस्थाओं के संचालन का दायित्व सौंप रखा है।