कोरोना प्रोटोकॉल के साथ विद्याधाम आश्रम में मनाया जाएगा गुरुपूर्णिमा महोत्सव

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: July 21, 2021

देश भर में मनाया जाने वाला गुरु पूर्णिमा का त्यौहार इस बार 24 जुलाई को मनाया जाएगा। इसी के चलते श्री श्रीविद्याधाम आश्रम में गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जहा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रात में पूज्य श्री भगवन् की चरण पादुकाओं का षोडशोपचार पूजन, अभिषेक, आरती की जाएगी साथ ही भगवान श्री साम्बसदाशिव का षोडशोपचार पूजन, अभिषेक, आरती का भी आयोजन रखा गया है। प्रातः से मध्याह्न २ बजे तक – भक्तों द्वारा गुरूदेव की चरण पादुकाओं का पूजन एवं गोष्ठी प्रसाद वितरण किया जाएगा।


इस अवसर पर श्रवण मास के अनुष्ठान का आयोजन भी रखा गया है। जहा पूर्ण श्रावण मास में भगवान् पारदेश्वर शिवलिंग का अखंड अभिषेक – पूजन

● प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से – वैदिक विद्वानों द्वारा भगवान् श्री साम्बसदाशिव का षोडशोपचार पूजन, लघुरूद्राभिषेक

● प्रतिदिन सांय 6 बजे से – ह्रीं नमः शिवायै च नमः शिवाय महामंत्र से लक्षार्चन आराधना

● प्रतिदिन रात्रि 9 बजे से – शिवाराधना

● प्रत्येक सोमवार एवं प्रदोषपर्व – सांयकाल विशेष श्रृंगार दर्शन रखे गए है।

वहीं हरियाली अमावस्या, रविवार 8 अगस्त को हैं। इस दौरान पूज्य श्री भगवन् की चरण पादुकाओं का षोडशोपचार पूजन, अभिषेक, आरती की जाएगी और साथ ही पूज्यपाद महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिन्मयानंदजी सरस्वती द्वारा गुप्तकाशी मे चातुर्मास अनुष्ठान के दौरान सभी भक्तगढ़ सादर आमंत्रित हैं।