सावन के तीसरे सोमवार को इस जाप से मिलेगी कालसर्प दोष से मुक्ति, जाने कैसे करना है जाप

Author Picture
By Priyanka DeshmukhPublished On: July 28, 2025

आज सावन का तीसरा सोमवार है और भक्तों के लिए आज का दिन बेहद खास है। सावन महीने में अगर सबसे महत्वपूर्ण और खास दिन माना जाता है तो वह सोमवार का दिन है। इस दिन शिव भक्त उपवास रखते हैं और भगवान शिव की पूजा और आराधना करते हैं।

इस दिन भगवान शिव के शिवलिंग पर अभिषेक किया जाता है और उनकी विधि पूर्वक पूजा पाठ की जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन श्रद्धा के साथ भगवान शिव का जाप करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

आखिर क्या है कालसर्प दोष

कालसर्प दोष एक ऐसा दोष है। जिससे आपके जीवन में कई बढ़ाएं आती है। इससे कई प्रकार से आपके जीवन में अमंगल होता है। जिस जातक के जीवन में कालसर्प दोष लगा हुआ होता है। जीवन में कई प्रकार की लगातार रुकावटें और मानसिक तनाव साथ ही कैरियर में कई प्रकार की रुकावटें और पारिवारिक कलह जैसी स्थितियां बनती है और जीवन में सब कुछ अमंगल होता है।

इस जाप से मिलेगी कालसर्प दोष से मुक्ति

आज सावन का तीसरा सोमवार है अगर आप इस दिन “ओम नमः शिवाय” का जाप करते हैं और श्रद्धापूर्वक भगवान शिव और नाग पूजा पाठ करते हैं तब ऐसे में आपको कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है। सभी भक्तों के जीवन से कष्ट और बढ़ाए दूर होने लगती है।

शिवलिंग पर करें इन चीजों को अर्पित

आज सावन के तीसरे सोमवार को शिवलिंग पर इन चीजों को अर्पित करते है तो आपके जीवन में कई प्रकार से मंगल होगा और जीवन में सुख समृद्धि आएगी और भगवान शिव आपसे प्रसन्न होंगे। शिवलिंग पर आज के दिन आपको गंगाजल, दूध, धतूरा, जल और भस्म चढ़ाना चाहिए। इससे आपके जीवन में सब कुछ मंगल होगा।

शिव की पूजा से होंगे कई दोष दूर

अगर आप शिव की आराधना करते हैं और विधिपूर्वक पूजा पाठ करते हैं तो इससे आपको कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती ही मिलती है इसके अलावा राहु-केतु दोष से भी मुक्ति मिलती है। आपके जीवन में आने वाले सभी बढ़े और दोष दूर होने लगेंगे। शिवजी की आराधना से आपका जीवन सुख समृद्धि से भर जाएगा।