Redmi ले आया सबसे सस्ता स्मार्टफोन! महज 10 हजार रुपए में मिलेगा 128GB वाला वेरिएंट, जानें फीचर्स

Share on:

नई दिल्ली। Redmi कंपनी समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए एक के बाद एक कई शानदार मॉडल लॉन्च कर रही है। इसी बीच अब एक बार फिर रेडमी अपने ग्राहकों के लिए रेडमी 12c लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत बहुत कम है इसमें आपको 128GB की स्टोरेज मिलेगी। साथ ही 4GB रैम के साथ उपलब्ध रहेगा। आखिरकार इस स्मार्टफोन की कीमत कितनी होगी और इसमें और कितने फीचर्स मिल रहे हैं विस्तार से जानते हैं।

भारत में रेडमी कंपनी का मार्केट बहुत बड़ा है ऐसे में समय-समय पर कई शानदार वेरिएंट लॉन्च करती है। ऐसे में अब रेडमी 12C के नए वैरीअंट को लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में 128GB स्टोरेज और 4GB रैम मिलेगी। वही इसकी कीमत 9 हज़ार 999 रुपए होगी। वहीं इस स्मार्टफोन को 22 जून से खरीदा जा सकता है।

जानें 64 और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत
रेडमी 12सी के अन्य वैरीअंट की बात करें तो इसमें एक 64GB स्टोरेज और 4GB रैम के साथ भी मिल रहा है। इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 8 हज़ार 999 रुपए हैं, जबकि 128GB स्टोरेज और 6GB रैम के साथ अगर आप लेते हैं तो इसकी कीमत 10 हज़ार 999 रुपए होगी।

Also Read – 10 जुलाई को निकलेगी बाबा महाकाल की पहली सवारी, जोरों से चल रही तैयारियां, पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु

जानिए स्मार्ट फोन के फीचर्स
वहीं अगर इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.71 इंच की एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिल रही है। यह स्मार्टफोन 60hz रिफ्रेश रेट के साथ उपलब्ध रहेगा। वही इस फोन में डबल कैमरा दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल साथ ही 2 मेगापिक्सल का बैक कैमरा सेंसर दिया गया है, जबकि फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है।