अपने क्षेत्र मे लोगो की समस्या जानने मध्यरात्री भी पहुँच जाते है रविंद्र कृष्णचंद्र ठाकुर (‌सिसोदिया)

rohit_kanude
Published:

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के आलोट तहसील अंतर्गत आलोट जनपद प्रतिनिधि मध्यरात्री मे अपने क्षेत्र के लोगो के लीये क्षेत्र मे जाकर लोगो के समक्ष समस्या का निराकरण कीया।

लोगो का कहना है-की हमने आज तक एसा प्रतिनिधि नही देखा, ना मीला है। जो हमेशा क्षेत्र का दोरा तो करते ही है।पर रात्री मे हमारे लीये मसीहा बन के हमारी समस्याओं का निराकरण करते है।अगर एसा नेता हो तो।गांव गांव शहरो की तरह चमकता दिखाई देगा।

Also Read : Indore News : आधी रात बीच सड़क पर 4 लड़कियों ने लड़की को जमकर पीटा, वीडियो वायरल हुआ तो जागा प्रशासन

और लोगो ने बहुत प्यार दिया और बोले हमे गर्व है।हमारे प्रतिनिधि पर की एक कॉल पर रविंद्र भाई हमारे गांव आये ।और लोगो ने नारे लगाये हमारा नेता केसा हो।रविंद्र ठाकुर (सिसोदिया) जेसा हो।