महादेव की भक्ति में लीन हुई Raveena Tandon, पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंची काशी, देखें वीडियो

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 22, 2023
Raveena Tandon in banaras

Raveena Tandon in Benaras: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा रवीना टंडन इन दिवा अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को लेकर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसमें देखा जा सकता है कि रवीना महादेव की भक्ति में लीन होती हुई नजर आ रही है, बता दें कि उन्हें रामघाट पर देखा गया है, रवीना टंडन काशी अपने पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंची है।

इस दौरान उन्होंने अपने पिता को याद किया और उनके लिए दीपदान भी किया। सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह से उन्होंने गंगा में खड़े होकर अपने पिता के लिए दीपदान किया। इतना ही नहीं गंगा की सेर करती हुई भी रवीना टंडन नजर आ रही है। इस दौरान की उन्होंने काफी सारी तस्वीरों को साझा किया है, सुबह 5 बजे रवीना टंडन नाव से हाथी घाट पहुंची।

Also Read: उर्फी जावेद के बाद इस हसीना ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार, अंदर बिना कुछ पहने खिंचवाई तस्वीरें

Raveena Tandon कि काशी यात्रा 

गंगा आरती में शामिल भी हुई, काशी में अदाकारा का ट्रेडीशनल लुक नजर आया है। रवीना टंडन ने काशी यात्रा के दौरान के हर एक मोमेंट के तस्वीर और वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि उन्हें मंदिर, गंगा, घाट, किला और भी बहुत सारी तस्वीरों को साझा किया है इस दौरान वह संकट मोचन हनुमान के दर्शन करती हुई भी नजर आई।

Also Read: 21 की उम्र में Jannat Zubair का दिखा कातिलाना अंदाज, इतनी छोटी ड्रेस पहन दिखाया हुस्न का जलवा

उन्होंने इस दौरान तस्वीरों वीडियो को साझा करते हुए कहा कि यहां आकर उन्होंने शांति का अहसास किया। उन्होंने इस दौरान यहां भी संदेश दिया कि शिवरात्रि हो जन्मदिन के लिए इससे अच्छी जगह और कोई नहीं है। अदाकारा के काम की बात की जाए तो फिल्मों से लंबे समय से रवीना टंडन दूर है, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उनकी कई वेब सीरीज आ चुकी है। आज भी अभिनेत्री अपनी खूबसूरती के लिए पहचानी जाती है।