इस्लामाबाद पहुंचे ईरान के विदेश मंत्री बोले आतंकियों को किसी तीसरे देश का समर्थन प्राप्त

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 29, 2024

ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने पाकिस्तान पहुंचकर पाकिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी से मुलाकात की। जिलानी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ईरान के विदेश मंत्री ने किसी भी देश का ज़िक्र किये बिना कहा की आतंकियों को तीसरे देशों का नेतृत्व एवं समर्थन प्राप्त है। अब्दुल्लाहियान और जिलानी की मुलाकात तब हुई जब ईरान और पाकिस्तान के बीच सशस्त्र संघर्ष होते-होते रह गया।

अमीर अब्दुल्लाहियान ने सोमवार को बिना कुछ कहे तालिबान साशित अफ़ग़ानिस्तान की तरफ इशारा करते हुए कहा की नहीं कि पाकिस्तान और ईरान के सीमावर्ती क्षेत्रों में मौजूद आतंकवादियों को कोई तीसरा देश समर्थन दे रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान और ईरान ने एक दूसरे के यहां आतंकी ठिकानों पर सैन्य हमला किया था।

दोनों देशों के मंत्रियों के बीच इस औपचारिक मुलाकात में दोनों देशों के बीच रिश्तों को बेहतर बनाने पर अमल किया गया है। इस पाकिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी ने कहा है की दोनों देश अपने क्षेत्रों में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए परस्पर सुरक्षा सहयोग करेंगे।