दोनों भाइयों के जाने के बाद रणधीर कपूर का बड़ा फैसला, बेच रहे हैं पुश्तैनी घर

Ayushi
Published on:

रणधीर कपूर इन दिनों कोरोना की चपेट में हैं वह कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। दरअसल, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि रणधीर के साथ उनके पांच स्टाफ मेंबर भी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। उनको भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ऐसे में अभी हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि छोटे भाई ऋषि कपूर और राजीव कपूर दोनों के निधन के बाद अब रणधीर कपूर ने बड़ा फैसला लिया है।

उन्होंने कहा है कि अब चेम्बूर वाला पुश्तैनी घर बेचने वाले हैं, जहां वह बड़े हुए। जानकारी के अनुसार, रणधीर कपूर का ये फैसला फाइनल माना जा रहा है। जैसा की आप सभी को पता है छोटे भाई राजीव कपूर के निधन के बाद वह खुद को काफी अकेला महसूस कर रहे हैं। ऐसे में अब वह सिर्फ परिवार के पास रहना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने ये बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि राजीव मेरे साथ ही ज्यादातर रहता था। उसका पुणे में घर था, लेकिन वह ज्यादा समय यहीं मुंबई में रहता था।

राजीव के निधन के बाद मैं अकेला महसूस कर रहा था तो इसलिए मैंने सोचा कि मैं अब अपने परिवार के करीब रहूं। वहीं उन्होंने अपने पुश्तैनी घर को लेकर कहा कि मेरे माता-पिता ने मुझे कहा था कि मैं इस घर में जितना हो सके उतना रह सकता हूं, लेकिन जिस दिन मैं इस घर को बेचूंगा मुझे इससे मिले पैसों को ऋषि, राजीव, ऋतु और रीमा के साथ बांटने होंगे। जानकारी के अनुसार, रणधीर ने बांद्रा में पहले ही घर खरीद लिया है और वो पूरी तरह से तैयार है। रणधीर जल्द ही नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे। दरअसल, पिछले दिनों खबर सामने आई थी कि भाई राजीव ने निधन के बाद अब बड़े भाई रणधीर और बहन रीमा उनकी प्रॉपर्टी पर अपना हक चाहते हैं। इसको लेकर दोनों ने बॉम्बे हाईकोर्ट को रूख किया है।