Raha First Photo: रणबीर आलिया ने क्रिसमस पर अपने फैंस को दिया तोहफा, दिखाई बेटी राहा की पहली झलक, यूजर्स ने की जमकर तारीफ़

Simran Vaidya
Published on:

Raha Kapoor First Photo: हिंदी सिनेमा जगत के अभिनेता रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने क्रिसमस के ग्रांड सेलिब्रेशन पर अपनी बेटी राहा कपूर को दुनिया से मिलाया है। दोनों ने पहली बार मीडिया के सामने बेटी राहा को लेकर एक सार्थक मोमेंट दिया हैं। वहीं इनकी बेटी राहा का पहली झलक देखकर लोग हैरान हैं और सोशल मीडिया पर राहा का पहला फोटो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

इधर रणबीर और आलिया ने बेटी राहा के साथ एक प्यारी तस्वीर साझा की है, जिसमें राहा को एक लाल फ्रॉक में और लाल जूतों में देखा जा सकता है। उन्होंने बेटी के जन्म के बाद उसका नाम राहा रखा था। बेटी के आगमन के साथ ही रणबीर और आलिया के बीच खुशियां बढ़ी हैं और उनका परिवार पूरा हुआ। आलिया भट्ट ने इस मौके पर मीडिया से बातचीत की और कहा, “मुझे खुशी है कि मैंने अपनी बेटी को इस दुनिया में लाई हूँ। मुझे गर्व है और मैं इस पर गौरवान्वित हूँ।”

इस अवसर पर आलिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें चाहिए नहीं था कि उनकी बेटी का चेहरा छुपाया जाए, और वह उस पर गर्व महसूस करती है। इस खास मोमेंट को खुद अभिनेता रणबीर कपूर ने भी साझा करते हुए बताया कि बेटी राहा का आगमन उनके जीवन का सबसे हसीन पल है।

राहा के साथ बिताए गए समय को लेकर, आलिया भट्ट ने कहा कि राहा उनके और रणबीर के बीच में लड़ाइयों का कारण बनती है, क्योंकि दोनों ही बेटी के साथ ज्यादा समय बिताने के लिए लड़ते हैं। इससे उनके बीच का रिश्ता और भी मजबूत हो गया है। इस अवसर पर करीना कपूर ने आलिया भट्ट को दूसरी बार मां बनने की राय दी और उन्हें बताया कि बेबी नंबर टू का समय है।