अंतिम सफर पर पासवान, थोड़ी देर में राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

Share on:

पटना: भारत के सबसे बड़े दलित नेता के रूप में मशहूर रामविलास पासवान अब हमारे बीच से जा चुके है। बता दे कि, गुरुवार को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का दिल्ली में निधन हो गया था। जिसके बाद शुक्रवार दोपहर बाद उनका पार्थिव शरीर पटना लाया गया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि रामविलास पासवान की अंतिम यात्रा पूरी हो गयी है। इसके बाद पटना के दीघा स्थित जनार्दन घाट पर रामविलास का अंतिम संस्कार किया जाना है। इस दौरान परिवार के सदस्यों के साथ उनकी दोनों पत्नी भी शामिल हुई़ और बेटे चिराग पासवान पिता राम विलास पासवान को देंगे मुखाग्नि।

https://twitter.com/AHindinews/status/1314796757717401600?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1314818932499312642%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.prabhatkhabar.com%2Fstate%2Fbihar%2Fpatna%2Fram-vilas-paswan-death-news-live-updates-union-minister-and-ljp-leader-ram-vilas-paswan-passes-away-dead-body-funeral-accorded-in-patna-upl

सीएम,डीप्टी सीएम सहित कई बड़े नेता मौजूद
जानकारी के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार, केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, अश्वीनी चौबे,बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पप्पू यादव समेत कई नेता वहां मौजूद हैं।

बताया जा रहा है कि बस कुछ ही देर में पटना के दीघ घाट पर स्वार्गीय रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पहुंच चुका है। थोड़ी देर में राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार।