रामस्वरूप मंत्री की माता रतन बाई का निधन, मरणोपरांत के बाद किया नेत्रदान

Suruchi
Updated on:

इंदौर। वरिष्ठ पत्रकार और सोशलिस्ट पार्टी इंडिया की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष रामस्वरूप मंत्री की माता श्रीमती रतन बाई मंत्री का निधन 91 वर्ष की आयु में 23 जनवरी को हो गया। बे बृजेश मंत्री , प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल देवास के प्रिंसिपल माधव मंत्री की दादी, तथा मध्य क्षेत्र माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष सुधीर तोषनीवाल की नानी थी। वे बड़ी ही धर्मनिष्ठ, दयालु तथा परोपकारी स्वभाव की। थी। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। मरणोपरांत इंटरनेशनल आई बैंक के माध्यम से उनके नेत्रदान किए गए।

उन की शव यात्रा में बड़ी संख्या में राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ताओं ,पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। पंचकुइया मुक्तिधाम पर हुई शोक सभा में पूर्व सांसद कल्याण जैन, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल त्रिवेदी, माहेश्वरी समाज के श्रीनिवास सोनी, पहलाद सेठ, बैंक कर्मचारियों के नेता अरविंद पोरवाल, किसान मोर्चा के नेता बबलू जाधव, किसान संघर्ष समिति के दिनेश सिंह कुशवाह, एस यू सी आई के प्रमोद नामदेव, सोनू शर्मा, प्रेस्टीज ग्रुप के संजय नायला, पत्रकार सुभाष रानाडे, अन्नादुराई जैन, दिनेश पुराणिक, जयप्रकाश गुगरी, बाला सेवा संस्थान के गगन बंसल,एम के चौधरी सहित कई सामाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने श्रीमती मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उठावना
श्रीमती रतन देवी मंत्री का चलित उठावना 25 जनवरी 2023 बुधवार शाम 4:30 बजे से 5:00 तक बनवारीलाल जाजू सभागृह, माहेश्वरी विद्यालय प्रांगण, छत्रीबाग, इंदौर पर होगा ।

रामस्वरूप मंत्री
9425902303
7999952909

उठावना

मेरी एवं स्वर्गीय सत्यनारायण, स्वर्गीय ओमप्रकाश  कीमातुश्री, मोहनलाल, भगवान दास, की काकी, श्याम सुंदर, ललित, शरद की बड़ी बाई बृजेश (रामकृष्ण बाग) माधव (प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल) की दादी, रुद्रांश( कान्हा ), सार्थक की पडदादीजी, सुधीर तोषनीवाल, मयूर, मधुर मूंदड़ा(उज्जैन) की नानी  रतनबाई मंत्री (धर्मपत्नि स्व. राजमलजी मंत्री) का श्रीजीशरण 23/1/23 को हो गया है। जिनका उठावना 25.01.23 बुधवार को शाम 4.30 से 5 बजे *बनवारीलाल जाजू सभागृह माहेश्वरी विद्यालय परिसर छत्रीबाग इंदौर पर रखा गया है शोक बैठक 26, 27, 28 जनवरी को शाम 5:00 से 7:00 तक निज निवास 547 ऊषा नगर एक्सटेंशन, इंदौर पर रखी गई है ।

रामस्वरूप मंत्री संपादक अग्नि आलोक
ब्रजेश मंत्री( रामकृष्ण बाग)
माधव मंत्री (प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल देवास)